HomeUncategorizedसांसद लालजी वर्मा का आरोप: पुलिस द्वारा सपा समर्थकों का किया जा...

सांसद लालजी वर्मा का आरोप: पुलिस द्वारा सपा समर्थकों का किया जा रहा उत्पीड़न, पुलिस पर उठा भरोसा किया गनर वापस

अजय उपाध्याय (सहायक संपादक) की विशेष रिपोर्ट

अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय की कटेहरी विधानसभा उपचुनाव प्रचार प्रसार का दौर सोमवार को ही थम चुका था लेकिन इस बीच एक पत्र सपा सांसद लालजी वर्मा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
उक्त वायरल सांसद लालजी वर्मा के लेटर हेड पैड पर पुलिस के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा गया है कि विधानसभा उपचुनाव में पुलिस द्वारा जिस तरह से समाजवादी पार्टी के समर्थकों का उत्पीड़न किया जा रहा हैं।
और उन्हें लाल पर्चा देकर मतदान से वंचित रहने का दबाव बनाया जा रहा हैं, उन्होंने वायरल पत्र में कहा कि विशेष रूप से मुस्लिम, यादव, एवं कुर्मी समाज के लोगों को धमकाया जा रहा हैं। स्वास्थ्य लोकतंत्र के लिए घातक है।

लालजी ने वायरल पत्र में आरोप लगाते हुए कहा मुझे यह विश्वास था कि आप द्वारा इस उत्पीड़न पर अंकुश लगाया जाएगा। परंतु आप द्वारा इस उत्पीड़न पर अंकुश लगाने की जगह उसे और अधिक बल दिया जा रहा हैं।
अल्पसंख्यक मतदाताओं को अत्यधिक भयभीत किया जा रहा हैं, जिससे अल्पसंख्यक मतदाताओं के द्वारा मतदान न किया जा सकें।
उन्होंने कहा आप द्वारा भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए क्षेत्र में भय का का माहौल पैदा किया जा रहा हैं, जो लोकतंत्र के लिए घातक हैं, मै अपेक्षा करता हूं कि आप इस पुलिस द्वारा किए जा रहें उत्पीड़न पर अंकुश लगाने की कार्यवाही संपादित करेंगें जिससे कि लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें।
किंतु आप द्वारा मेरे सुरक्षा हेतु अतिरिक्त गनर उपलब्ध कराने की पेशकश किया गया है इसके लिए धन्यवाद। उन्होंने प्रशासन द्वारा अतिरिक्त गनर की पेशकश पर अतिरिक्त गनर की आवश्यकता नहीं होने का दावा करते हुए जो गनर सांसद लालजी वर्मा के पास पहले से सुरक्षा में मौजूद था उसे भी छोड़ने का दावा करते हुए पुलिस से भरोसा समाप्त होने का पत्र भेजा गया है।
उपरोक्त खबर की पुष्टि अवध की शान न्यूज़ टीम नहीं करती यहां खबर सांसद लालजी वर्मा के वायरल पत्र पर आधारित खबर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!