
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले की थाना अलीगंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक व क्षेत्रा अधिकारी के दिशा निर्देश पर अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पैदल गस्त कर होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्यों से सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया।
इस दौरान अलीगंज पुलिस ने पैदल गस्त के माध्यम से भारी पुलिसिंग व्यवस्था के बीच संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध लोगों की चेकिंग किया।

गौरतलब हैं कि अलीगंज थाना अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में भारी पुलिस बल के बीच थाना अलीगंज से ताज टॉकीज व जुबेर चौराहे से होते हुए छोटीबाजार सिटी सेंटर, तलवापार बाबा से होते हुए अलीगंज के संपूर्ण क्षेत्रों के अंतर्गत पैदल गस्त कर होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्यों से निरंतर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने का प्रयास आमजन मानस के बीच स्थापित करने का कार्य किया जा रहा हैं।
ज्ञातव्य हो कि सोमवार 10 मार्च को अलीगंज पुलिस ने थाना अलीगंज अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया।
आप को बता दें कि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्यों से सुरक्षा व्यवस्था के बाबत सभी थानों के प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जिस पर थाना प्रभारी में काफ़ी गंभीरता से सतर्क रहते हुए अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने का प्रयास लगातार किया जा रहा हैं।