Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरडीएम के निर्देशों की किसान पराली जला के उड़ा रहे धज्जियां, अधीनस्थ...

डीएम के निर्देशों की किसान पराली जला के उड़ा रहे धज्जियां, अधीनस्थ अधिकारी मौन

Arpit Srivastava

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पराली जलाने से रोकने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में 17 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को समीक्षा की गई थी और कहा गया था कि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण अधिनियम के अंतर्गत खेत में फसल अवशेष जलाना दंडनीय अपराध है। सभी एसडीएम व बीडीओ को बिना जरूरी प्रणाली लगे कंबाइन से धान की कटाई करने पर मशीन को सीज कर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि निरीक्षण में जला अवशेष पाए जाने पर अर्थदंड की वसूली की जाए । पराली जलाने पर कार्रवाई को लेकर डीएम ने कहा कि सभी बीडीओ अपने क्षेत्र के प्रधानों के साथ बैठक कर पराली न जलाने को लेकर जागरूक करें। साथ ही किसानों को बताएं कि पराली अपने निकट की गोशाला पर देकर वहां से गोबर की खाद हासिल करने पर ध्यान दें। साथ ही सभी एसडीएम से कहा कि लेखपालों को अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने को फिर से निर्देशित करें। साथ ही अगर कोई खेत में पराली जलाता हुआ पाया जाए तो उसपर खेत के रक्बे के अनुसार अर्थदंड लगाने के साथ तत्काल जुर्माना वसूला जाए। साथ ही ऐसी कंबाइन मशीनों के संचालन पर रोक लगाई जाए जिसमें आधुनिक प्रणाली न लगी हो। सभी थानाप्रभारी को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक सिपाही अपने क्षेत्र में भ्रमण कर गतिविधि पर नजर रखें। उप निदेशक कृषि डॉ. अश्विनी सिंह ने जुर्माना लगाने को लेकर सभी को जानकारी दी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम डॉ. सदानंद गुप्त के अलावा सभी एसडीएम और बीडीओ मौजूद रहे।
लेकिन किसान अपनी मनमानी कर रहे हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!