HomeUncategorizedटांडा: छोटी बाजार के कोयला व्यवसाई से 40 हजार 3 सौ रुपए...

टांडा: छोटी बाजार के कोयला व्यवसाई से 40 हजार 3 सौ रुपए के लूट की हुई वारदात, पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र

भुक्तभोगी मोहम्मद सैम पुत्र मजीद निवासी छोटी बाजार की फाइल फोटो

अम्बेडकरनगर जनपद की टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को दिन में लगभग 11 बजे कोयला व्यवसाई के पुत्र अपनी पिकअप यू.पी 45 बी. टी, 1734 कस्बा छोटी बाजार चौराहे पर कुतुब आलम के दुकान के पास जैसे ही खड़ी किया की एक नामजद एवं तीन अज्ञात लोगों ने उसके पास मौजूद 40 हजार 3 सौ रुपए भुक्तभोगी को मार पीट कर गाली गुफ्ता देते हुए छीन लिया हल्ला गोहर सुनकर तमाम लोग इकट्ठा हो गए।
उल्लेखनीय हैं कि टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शनिवार के दिन लगभग दिन में 11 बजे के आस, पास भुक्तभोगी कस्बा छोटी बाजार निवासी कोयला व्यवसाई मजीद कोल डिपो के पुत्र मोहम्मद सैम अपनी पिकअप यू. पी, 45 बी. टी 1734 को छोटी बाजार के कुतुब आलम की दुकान के पास खड़ा कर ही रहा था कि मोनू पुत्र अहमद हसन के साथ अन्य अज्ञात तीन युवकों द्वारा मिलकर भुक्तभोगी का 40 हजार 3 सौ रुपए मार पीट करते हुए गाली गुफ्ता देकर छीन लिया रुपए छीनने की वारदात के समय जब भुक्तभोगी ने हल्ला गोहर मचाई तो घटना के समय तमाम लोग इकट्ठा हो गए। उक्त प्रकरण में भुक्तभोगी मोहम्मद सैम पुत्र मजीद निवासी कस्बा छोटी बाजार थाना कोतवाली टांडा ने टांडा कोतवाली में प्रार्थना पत्र दे कर न्याय की गोहर लगाई हैं। खबर लिखे जाने तक उपरोक्त प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।
इस संदर्भ में सकरावल पूरब चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की गई प्रथम दृष्टया मामला गाड़ी खड़ी करने को ले कर मार पीट करने तथा गाली गुफ्ता देने का प्रकाश में आया है। जांच पड़ताल किया जा रहा हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!