HomeUncategorizedटांडा: कोतवाली की रिपोर्ट के आधार पर डीएम के आदेश पर एसडीएम...

टांडा: कोतवाली की रिपोर्ट के आधार पर डीएम के आदेश पर एसडीएम एवं सी.ओ की मौजूदगी में कब्र से निकला महिला का शव

अर्पित सिंह श्रीवास्तव

अम्बेडकरनगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध अवस्था में हुई विवाहिता मृतका के दफन शव को शनिवार के दिन टांडा कोतवाली की रिपोर्ट पर डीएम के आदेश पर एसडीएम एवं क्षेत्रा अधिकारी तथा भारी पुलिस बल के मौजूदगी में कब्र खोद कर निकाला गया।
ज्ञातव्य हो कि संदिग्ध अवस्था में हुई विवाहिता मृतका मरजीना के दफन शव को शनिवार के दिन टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सकरावल पश्चिम स्थित कदीमी कब्रिस्तान से उप जिला अधिकारी शशि शेखर ने खुदवाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम हेतु पोस्मार्टम गृह भेजवा दिया।
उल्लेखनीय हैं कि इस दौरान क्षेत्रा अधिकारी टांडा सुभम कुमार सिंह तेजतर्रार कोतवाल टांडा दीपक सिंह रघुवंशी के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बीते 31 अक्टूबर के दौरान संदिग्ध अवस्था में हुई विवाहिता मृतका मरजीना की मौत पर मृतका की मां हजरतुलनिशा पत्नी स्व नबी अहमद निवासी ग्राम रसूलपुर मुबारकपुर ने कोतवाली टांडा में मोहल्ला सकरावल पश्चिम गोठ निवासी मृतका के पति सिरताज व उसके परिजनों के विरुद्ध दहेज हत्या जैसे गंभीर आरोप के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी विवेचना क्षेत्रा अधिकारी टांडा सुभम कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा हैं।
उपरोत संबंध में जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक मृतका मरजीना के शव को कब्र से खुदवा कर निकलवाने और पोस्मार्टम हेतु भेजने के लिए उप जिला अधिकारी टांडा शशि शेखर सिंह को मजिस्ट्रेट नामित किया था। इसी क्रम में पत्रकार बंधु को बताया कि आज शव को कब्र से खुदवा कर निकलवाया गया है जिसे पोस्मार्टम गृह में पोस्मार्टम हेतु भेजा गया है।पोस्मार्टम रिपोर्ट मिलते ही अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। उक्त घटना क्रम के दौरान कब्रिस्तान में आम जनों की भारी भीड़ उमड़ी थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!