
अम्बेडकरनगर जनपद के टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर क्षेत्र में जायसवाल समाज की ओर से रविवार को भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। छज्जापुर स्थित एसएम सेलिब्रेशन मैरिज लॉन में आयोजित कार्यक्रम में जायसवाल युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजितेश जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में आजमगढ़ के अतरौलिया चेयरमैन सुभाष जायसवाल, अयोध्या के गोसाईगंज की चेयरमैन श्रीमती विजयलक्ष्मी जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष निखिल जायसवाल और अखिल भारतीय जायसवाल सर्व वर्गीय महासभा के उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र प्रभारी अटल जायसवाल भी मौजूद रहे।
समाज के जिलाध्यक्ष भूपेश उर्फ डब्बू और नगर अध्यक्ष संजीव उर्फ मोनू की अध्यक्षता में अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सहस्त्रबाहु अर्जुन महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान संरक्षक दल के आनंद आर्या, नंदलाल, राजेंद्र, राम भारत और राजेंद्र उर्फ मुन्ना सहित वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अजितेश जायसवाल ने समाज के लोगों को संगठित रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या में वह हमेशा समाज के साथ खड़े रहेंगे। अटल जायसवाल ने महिलाओं की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि समाज को संगठित करने में मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है।