जनपद मुख्यालय पर ही अगर अत्यधिक नशे में गाड़ी चलाने वाले युवक पर अगर किया गया होता नियंत्रण तो नहीं घायल होते आधा दर्जन युवक, मुकदमा दर्ज

टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कश्मिरिया की तरफ से शराब के अत्यधिक नशे में एक गाड़ी चालक ने जान से मारने की नियत से 31 दिसंबर की रात्रि 10 बजे के करीब तीन युवकों को उसके मोटर साइकिल वाहन समेत भयंकर रूप से एक्सीडेंट कर घायल कर दिया उपरोक्त बड़ी घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

0
138

वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक अर्पित सिंह श्रीवास्तव

अम्बेडकरनगर जनपद की टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कश्मिरिया की तरफ से शराब के अत्यधिक नशे में एक गाड़ी चालक ने जान से मारने की नियत से 31 दिसंबर की रात्रि 10 बजे के करीब तीन युवकों को उसके मोटर साइकिल वाहन समेत भयंकर रूप से एक्सीडेंट कर घायल कर दिया उपरोक्त बड़ी घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

ज्ञातव्य हो कि उक्त घटना की सूचना पर टांडा कोतवाली के इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी एवं मौके पर पहुंचे थाना अलीगंज अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने गाड़ी चालक द्वारा घायल हुए युवकों में आदित्य सिंह पुत्र नृपेंद्र सिंह श्रीवास्तव एवं उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी गिरिजा नगर कस्बा पूरब टांडा और दिलीप मौर्या पुत्र राम सूरत मौर्या निवासी छोटी बाजार तथा नीतिश तिवारी पुत्र श्रवण तिवारी निवासी कस्बा छोटी बाजार थाना अलीगंज को क्षेत्रीय लोगों की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में भर्ती कराया गया।

जहां युवकों का इलाज चल रहा हैं। भुक्तभोगी के पिता नृपेंद्र सिंह श्रीवास्तव ने टांडा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 31 दिसंबर 2024 को मेरा पुत्र आदित्य सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष अपने मित्र दिलीप मौर्या पुत्र राम सूरत मौर्या निवासी कस्बा पश्चिम छोटी बाजार थाना अलीगंज व नीतिश तिवारी पुत्र श्रवण तिवारी निवासी कस्बा पश्चिम छोटी बाजार थाना अलीगंज टांडा अम्बेडकरनगर के साथ अपने वाहन (मोटर साइकिल) UP 45 AE 3892 से सिटी सेंटर छोटी बाजार की तरफ गया था तथा वहीं पर खड़ा होकर अपने मित्रों से बात-चीत कर रहा था।

कि समय करीब 10 बजे रात्रि को कश्मिरिया की तरफ वाहन संख्या UP 32 DN 8262 का चालक संतोष कुमार विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा निवासी गौहन्ना थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर शराब के अत्यधिक नशे में तेज गति व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए जान से मारने की नियत से हमारे पुत्र व उसके दोस्तों के ऊपर अपनी चारपहिया वाहन चढ़ा दिया और वहां से वाहन लहराते हुए भागा।

अति अधिक नशे में होने के कारण चालक उपरोक्त जुबैर चौराहे के पास नगर पालिका टांडा के स्ट्रीट लाइट के खंभे को तोड़ता हुआ नाली में चला गया। जिससे उसकी चारपहिया वाहन वही फंस गई, उसे तत्काल टांडा कोतवाली के इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी द्वारा अपनी हिरासत में ले लिया गया।

तीनों गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय थाना अलीगंज अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने अपनी सरकारी गाड़ी से बुरी तरह घायल आदित्य सिंह को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और उपचार शुरू कराया और दो अन्य घायल दिलीप विश्वकर्मा व नीतिश तिवारी को क्षेत्रीय लोगों एवं स्थानीय पुलिस की मदद से उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में भर्ती कराने के लिए भेजा गया।

टांडा कोतवाली एवं अलीगंज पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना को किया गया नियंत्रित

टांडा कोतवाली के इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी और थाना अलीगंज अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव की बड़ी भूमिका से अकबरपुर की तरफ से शराब के अत्यधिक नशे में चारपहिया वाहन चालक संतोष विश्वकर्मा निवासी गौहन्ना थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर को एक्सीडेंट कर लगभग आधा दर्जन लोगों को घायल कर गंभीर रूप से चोटहिल करने वाले को उसके वाहन समेत चालक को अपनी हिरासत में लेकर बड़ी घटना चुनौती पर विराम लगाया।

मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में तीनों गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा हैं, उपरोक्त घटना की सूचना मिलने पर भुक्तभोगी के पिता के साथ पहुंचे परिजनों व अन्य लोगों के साथ मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर जब पहुंचे तो वहां दो अन्य व्यक्ति और गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज कराते मिले उसमें से एक व्यक्ति ने बताया कि इसी गाड़ी के चालक संतोष ने हम दोनों को हरि नगर के पास हमारी साइड में आकर टक्कर मार कर घायल करते हुए टांडा की तरफ भागा था तथा यह भी ज्ञात हुआ कि कश्मिरिया चौराहे से पहले भूझा का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति को भी इसी गाड़ी चालक द्वारा गाड़ी चढ़ा कर जान से मारने का प्रयास किया गया था।

भूझा बेचने वाला व्यक्ति तो बच गया लेकिन उसका ठेला बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है।

भुक्तभोगी के पिता नृपेंद्र सिंह श्रीवास्तव ने तहरीर में बताया कि मेरे पुत्र आदित्य सिंह तो घायल हुआ ही उसकी गाड़ी भी जानलेवा चारपहिया वाहन चालक द्वारा हमला किए जाने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस समय भुक्तभोगी का इलाज मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में चल रहा हैं।

भुक्तभोगी के पिता नृपेंद्र सिंह श्रीवास्तव की तहरीर पर टांडा कोतवाली के इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी ने प्रकरण को संज्ञान लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, व 324 के तहत संगीन धाराओं में के दर्ज कर लिया है।

कास अगर सक्रिय भूमिका में नज़र आती जनपदीय पुलिस तो बड़ी घटना पर त्वरित कार्रवाई कर विराम लगाया जा सकता था

उल्लेखनीय हैं कि 31 दिसंबर 2024 के दिन मुख्यमंत्री का यातायात व्यवस्था एवं शराब का नशा करने वालों पर नियंत्रण रखने का सख़्ती से जनपदीय पुलिस एवं जिला प्रशासन को आदेश जारी कर हिदायत दी थी लेकिन वजूद इसके संतोष विश्वकर्मा गाड़ी संख्या UP 32 DN 8262 को शराब के अत्यधिक सेवन कर चला कर अकबरपुर से होते हुए जनपद मुख्यालय के डीएम आवास से होते हुए एक्सीडेंट कर लगभग एक दर्जन लोगों को घायल कर आ रहा था जिसे किसी भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा नियंत्रण में नहीं लाया गया।

अगर समय रहते जनपदीय पुलिस सक्रिय भूमिका में नज़र आती तो इत्ते बड़े एक्सीडेंट में चोटहिल तथा घायल हुए लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती थी खैर इस घटना पर एक नज़र अगर डाले तो टांडा कोतवाली के इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी एवं थाना अलीगंज थाना अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव तथा पुलिस के जवानों दोनों की गंभीर सक्रियता से तत्काल चारपहिया वाहन से घायल हुए तीनों युवकों को त्वरित कार्रवाई करते हुए उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में भर्ती कराया गया।

और चारपहिया वाहन गाड़ी चालक को अपनी हिरासत में ले लिया गया, नहीं तो पता नहीं कितनो की जिंदगी एक्सीडेंट कर उसके द्वारा खत्म कर दी जाती जो भी हो नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार एवं जिला प्रशासन को इस बड़ी घटना से सबक लेने की अत्यंत आवश्यकता होनी चाहिए।

उक्त संबंध में टांडा कोतवाली के इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि चारपहिया वाहन चालक समेत उसकी गाड़ी को घटना घटित होने वाले समय ही हिरासत में ले लिया गया था और 1 जनवरी 2025 को सुबह घायल युवक आदित्य सिंह के पिता नृपेंद्र सिंह श्रीवास्तव की तहरीर पर संगीन धाराओं में अपराध पंजीकृत कर लिया गया है।

मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में तैनात आर्थो डिपार्टमेंट के प्रभारी डॉ विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि चारपहिया वाहन से घायल युवक आदित्य सिंह पुत्र नृपेंद्र सिंह श्रीवास्तव के पैर के ऊपर उसके भाग के कूल्हे की नीचे वाली हड्डी टूट गई है, प्लेट लगाए जाने के कारण जिसका बड़ा ऑपरेशन सफल रूप से हो गया है व उसके साथी मित्र नीतिश तिवारी के पैर के बीच के भाग की टोहनी की हड्डी टूट गई हैं उसका भी ऑपरेशन चल रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here