HomeUncategorizedक्षेत्रा अधिकारी ने युवा पत्रकार प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल को न्याय...

क्षेत्रा अधिकारी ने युवा पत्रकार प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल को न्याय दिलाए जाने का दिलाया भरोसा, पत्रकार पर फर्जी केस दर्ज होने का था प्रकरण

अम्बेडकरनगर जनपद के युवा पत्रकार प्रेस क्लब अम्बेडकरनगर के प्रतिनिधि मंडल ने सुल्तानपुर के जयसिंहपुर क्षेत्रा अधिकारी सुरेश कुमार जी से मुलाकात कर एक पत्रकार पर दबंग महिला के पांचवें पति ने धरना प्रदर्शन कर मनगढ़ंत कहानी बना कर संगीन धाराओं में फ़र्ज़ी केस दर्ज करा दिया था। उक्त प्रकरण में युवा पत्रकार प्रेस क्लब अम्बेडकरनगर के प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अर्पित सिंह श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम संतोष सिंह जिला संवाददाता अम्बेडकरनगर के प्रकरण में सभी सबूतों को पेश कर घटना से अवगत कराया कागज़ी पत्रावली एवं साक्ष्यों का अवलोकन कर क्षेत्रा अधिकारी जयसिंहपुर सुल्तानपुर सुरेश कुमार जी ने सभी पत्रकारों से न्याय दिलाए जाने तथा गुणदोष के आधार पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

संक्षेप में जानते हैं, क्या था पूरा प्रकरण..

संतोष सिंह जनपद अम्बेडकरनगर के दैनिक उज्जवल समाचार पत्र से जिला संवाददाता है। जो महरुआ क्षेत्र के निवासी हैं, पत्रकार के ही गांव निवासी बिन्दुरानी पत्नी दीपक व दीपक पुत्र जोखू की पहली पत्नी उषा और पुत्र सौरभ को गौरा जगदीशपुर माधोपुर थाना जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर ने दुर्घटना से मरवा दिया। और इसी घटना का सहारा लेते हुए पीड़िता पत्रकार की पत्नी एवं पत्रकार संतोष सिंह तथा मोहम्मद हुसैन व आदि के ऊपर प्रशासन पर धरना प्रदर्शन कर दबाव बना कर थाना जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर में अपराध संख्या 309/24 पर मुकदमा संगीन धाराओं में फ़र्ज़ी दर्ज कराया इसके पूर्व भी बिन्दुरानी एवं उसके पांचवे पति द्वारा पत्रकार संतोष सिंह पर तमाम फर्जी आरोप मनगढ़ंत करते हुए अम्बेडकरनगर जिले के महरुआ थाने पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाने का प्रयास किया गया।
उपरोक्त दबंग महिला एक किस्म से जालसाज गिरोह की महिला है, सभी मुकदमों में इसने पत्रकार के अलावा गांव वासियों को फसाने के बाद मोटी रकम ले कर सुलह कर लिया गया है। सभी मुकदमों में सुलह करने के दौरान पूर्व के मुकदमों में लगाए गए आरोपों को सिरे से इनकार कर देना इसका पेशा बन चुका हैं।
इसके पूर्व भी अम्बेडकरनगर जनपद के महरुआ थाने पर इसने पत्रकार के ऊपर गैंगरेप एवं एससीएसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस की तत्परता एवं निष्पक्ष जांच में पत्रकार संतोष सिंह निर्दोष पाया गया और उसके द्वारा दर्ज मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा कर दबंग महिला बिंदु रानी के खिलाफ पुलिस ने उसके जालसाज गिरोह के कृत्यों का हवाला दे कर रिपोर्ट लगाते हुए न्यायालय में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई थी।
ज्ञातव्य हो कि दबंग महिला बिंदु रानी एवं उसका पति अवैध मेडिकल की प्राइवेट प्रैक्टिस करने के दौरान भ्रूण हत्या के अंतर्गत मेडिकल एक्ट के प्राविधानों के अधीन मुकदमा संख्या 104/23 धारा 406, 504, 506, 419, 420, 313 आईपीसी के तहत जेल का रास्ता भी इनको देखना पड़ा यही नहीं इनके द्वारा लोगों को डरवा धमका कर गांव निवासी की जमीनों को हड़पना दबाव बना कर फर्जी बैनामा रजिस्ट्री करवा लेना इसकी आदतों में सुमार है। इस सब कालेकरनामों के कृत्यों को करते हुए इसने करोड़ों की संपति मकान लोगो का हड़प लिया। इसके खिलाफ लोग आवाज उठाने से भी डरते हैं।
लेकिन जब संतोष सिंह पत्रकार ने गांव वासियों की मदद करनी समाचार के माध्यम से शुरू की और इसके ऊपर पुलिसिया कार्रवाई का शिकंजा कसता गया तो इसने पत्रकार के ऊपर भी हमला करना शुरू कर दिया। अंतोगत्वा पत्रकार के खिलाफ भी इसने पूर्व में फर्जी मुकदमा संगीन धाराओं में दर्ज कराया लेकिन अम्बेडकरनगर जनपद की पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू की तो मामला फर्जी पाया गया।
उसमें पत्रकार को न्याय मिला था और फिर जब उसको जेल जाना पड़ा तो उसने जेल से छुटने के बाद एक नई मनगढ़ंत कहानी बनाई और 23 नवंबर को महरुआ, सुल्तानपुर के बार्डर के बीच जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर के क्षेत्र अंतर्गत NH हाइवे पर दीपक की पहली पत्नी को एक जेसीबी से एक्सीडेंट के दौरान मौत के घाट उतरवाने के बाद जमीनी विवाद के प्रकरण चलने वाले जयसिंहपुर निवासी और पत्रकार संतोष सिंह पत्रकार की पत्नी गुड़िया आदि पर संगीन धाराओं में मुकदमा पुलिस को धरना प्रदर्शन कर गुमराह करते हुए दर्ज कराया गया।
लेकिन पत्रकार संतोष सिंह के पास दबंग महिला बिंदु रानी एवं उसके पांचवे पति दीपक के खिलाफ विभिन्न एविडेंस मौजूद थे। उसने पत्रकार प्रेस क्लब अम्बेडकरनगर के प्रतिनिधि मंडल से न्याय दिलाए जाने की गोहर लगाई अंतोगत्वा पत्रकार संगठन के अध्यक्ष अर्पित सिंह श्रीवास्तव के नेतृत्य में जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर के क्षेत्रा अधिकारी सुरेश कुमार जी से मुलाकात कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए ढाढस बंधाया और गुणदोष के आधार पर निष्पक्ष जांच कराते हुए कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिलाया।
प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात के दौरान पत्रकार प्रमोद वर्मा, पत्रकार पप्पू पाठक, पत्रकार रविंदर, पत्रकार के सी पांडेय आदि दर्जनों पत्रकार बंधु मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!