
अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय के 277 कटेहरी विधानसभा उपचुनाव /निर्वाचन 2024 दिनांक 20.11.2024 को संपन्न होना हैं, मतदान केंद्रों पर लगे सरकारी अध्यापक कर्मचारियों को दिनांक 19.11.2024 को अपने – अपने मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान करेंगें, उपरोक्त कारणों से विद्यालयों में बसों के संचालन एवं आवागमन में संभावित कठिनाइयों के दृष्टिगत जनहित में समस्त प्रकार के विद्यालयों में दिनांक 19.11.2024 को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनपद की कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव/निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त प्रकार के कर्मचारियों अधिकारियों की मतदान केंद्रों पर ड्यूटी लगाई गई हैं और उनके मतदेय स्थलों तक अधिकारी कर्मचारियों को ले जाने के आने के लिए समस्त प्रकार के विद्यालयों एवं समस्त प्रकार के वाहनों को परिवहन विभाग अधिकारी को निर्देशित कर वाहनों को वाहन स्वामी को नोटिस दे कर ड्यूटी के बाबत पाबंद किया है, जिस कारण आवागमन पूर्णतया बाधित रहेगा। जिससे विद्यालयों में जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा अवकाश दिनांक 19.11.2024 को घोषित किया गया है, बता दू कि 20.11.2024 को उपचुनाव के बाबत निर्वाचन होना संभावित है, जिसके दृष्टिगत माना जा रहा हैं कि छात्र -छात्राओं का पठान – पठान की क्रिया पुनः 21.11.2024 को ही प्रारंभ हो सकेगी। फिरहाल जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने 19.11.2024 तक समस्त प्रकार के विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की घोषणा की है।