HomeUncategorizedअम्बेडकरनगर: सामुदायिक शौचालय एवं लेबर चार्ज के नाम पर पंचायत के खाते...

अम्बेडकरनगर: सामुदायिक शौचालय एवं लेबर चार्ज के नाम पर पंचायत के खाते से प्रधान एवं सचिव ने किया गबन…..एक नज़र में देखे पूरी खबर

संवाददाता आलापुर जनपद अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत सांती में जहाँ सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छ भारत मिशन अभियान जैसे तरह तरह की योजनाएँ चलाई जा रही है जिसके मरम्मत हेतु ग्राम पंचायतों में मद आते है जिससे ग्रामीणों को अच्छी सुविधा मिल सके और ग्रामीण उसका भरपूर लाभ ले सके परंतु उक्त योजना में सचिव और ग्राम प्रधान रामू निषाद मिलकर उसपर पलीता लगाते है।

और पंचायत में कार्य के लिए आए मद को आपस में मिलजुलकर उड़ा देते है जिससे सामुदायिक शौचालयों की स्थिति टूटी फूटी बड़ी बड़ी जंगली झाड़ियों के बीच बदतर होकर पड़ी रहती है मामला विकास खंण्ड जहांगीरगंज के ग्राम पंचायत सांती का है जहाँ शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। जिसके रख रखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की महिला समूह की महिलाओ को दिया गया था। बावजूद इसके सामुदायिक शौचालय की स्थिति बदहाल है। जहांगीरगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत साँती के सामुदायिक शौचालय की स्थिति तो अत्यन्त ही दयनीय है । सामुदायिक शौचालय उपयोग करने के कुछ ही दिन बाद रख रखाव न होने से शौचालय जर्जर हो गया ।शौचालय की दीवारें टूट रही है।

दरवाजा,सीट, बेहद खराब स्थिति में हैं शौचालय में लगा वेशिंग टुटा फूटा पड़ा है और नल पानी की व्यवस्था बिल्कुल दयनीय है जबकि बीते अक्टुबर माह में ग्राम पंचायत निधि से शौचालय मरम्मत एवं रख रखाव हेतु शिवशक्ति टेडर्स फर्म पर19,600 एवं उक्त माह में ही राजन टेडर्स फर्म पर25,850 रुपए का भुगतान किया गया है और नवम्बर महीने में सामुदायिक शौचालय की स्थिति बदहाल है ऐसे में शौचालय के मरम्मत एवं रख रखाव हेतु निकाला गया पैसा कहां गया यह जांच का विषय है।इस सन्दर्भ में खंण्ड विकास अधिकारी सतीश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!