HomeUncategorizedअम्बेडकरनगर: विधानसभा उपचुनाव में मतदात प्रतिशत के बाबत आज होगी प्रशासन की...

अम्बेडकरनगर: विधानसभा उपचुनाव में मतदात प्रतिशत के बाबत आज होगी प्रशासन की असली परीक्षा

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिला प्रशासन की ओर से करीब छह माह से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान की कवायद की जा रही है। साथ ही अधिक से अधिक मतदान कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासनिक कवायद और प्रयास का परिणाम बुधवार को आएगा। परिणाम आएगा कि जिला प्रशासन की ओर से की गई मशक्कत का क्या प्रतिफल रहा। जिला प्रशासन की ओर से बीते छह माह से सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं मसलन रैम्प, पीने के पानी, फर्नीचर, शौचालय, बिजली, मोबाइल कनेक्टिविटी की व्यवस्था करने के साथ अधिक से अधिक मतदान करने का जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को इसकी परख होगी। बूथों पर जिला प्रशासन की ओर से किए गए प्रयास के अनुसार क्या सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं अथवा मतदाता जागरूकता अभियान क्या सफल रहा है। अगर कटेहरी विधानसभा में साल 2017 में हुए 62.50 प्रतिशत और 2022 में हुए 63.33 प्रतिशत मतदान का रिकार्ड टूट गया और इससे अधिक मतदान हुआ तो जिला प्रशासन अपनी परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!