
(विशेष संवाददाता)
अम्बेडकरनगर। बदल चल रही स्वास्थ्य व्यवस्था की खबर लगातार कुछ पत्रकारों की टीम द्वारा प्रकाशित कर उजागर की जा रही हैं।जिसके बाबत अब मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार ने अपनी सक्रियता को दिखाना शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के क्रम में मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार ने अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त अस्पताल में उपस्थित मिले। डॉक्टर व कर्मचारियों को स्वास्थ्य केंद्र परिसर/भवन में उचित साफ सफाई व मरीजों को स्वास्थ्य से संबंधित मिलने वाली सुख सुविधा समुचित व्यवस्था देने के लिए निर्देशित किया। ज्ञातव्य हो कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अनुपस्थित पाए गए कर्मचारीयों के खिलाफ नोटिस जारी करने के लिए भी आदेशित किया है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र परिसर/भवन का भ्रमण करते हुए उचित साफ सफाई बनाए रखने के लिए कड़ाई से निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आचौक निरीक्षण से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हड़कंप का माहौल देखा गया।