
अम्बेडकरनगर। जनपद के आलापुर थाने का एक कारनामा सामने आया है सुनने में आया है गीता देवी की तहरीर ही बदल गई। 24 नवंबर को जो तहरीर दी थी वह टाइप सुदा थी उसमें कहा गया था कि उनका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। पुलिस को वीडियो का जो लिंक भेजा था वह खुल ही नहीं रहा था इसलिए जांच नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने बार बार वीडियो की मांग की लेकिन गीता देवी नहीं दे पाई तब पुलिस को शक हुआ कि तहरीर में लगाए गए आरोप फर्जी है।

सोशल मीडिया पर गीता देवी की एक नई तहरीर वायरल हुई जिसके संबंध में आलापुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम छुट्टी पर थे हमें गीता देवी की तहरीर के बारे में अभी जानकारी नहीं है। जांच कर बताते हैं। अभी तक जांच पूरी नहीं हुई।देखिए कब बताते हैं कि उनको कौन सी तहरीर मिली है अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाली या थप्पड़ मारने जाति सूचक शब्द कहने वाली। अगर तहरीर सच में बदल गई तब तो पुलिस कटघरे में आ जाएगी क्योंकि बिना हेल्प डेस्क की मिली भगत से तहरीर बदलना मुमकिन नहीं और सारा प्रकरण सी सी टी वी में रिकॉर्ड हो गया होगा कि कब कौन कौन आया और किसने क्या कराया। खैर यह सब तो जांच का विषय है फिलहाल पहले यह खुलासा होना है कि क्या सच में तहरीर बदली गई है। क्या सच में जो तहरीर सोशल मीडिया पर वायरल है वह भी गीता देवी ने ही दी है क्या किसी ने फर्जी वायरल कर दी। अगर ऐसा है तो एक ही दिन में 2 तरह की तहरीर देने के पीछे मकसद क्या है। अब देखने वाली बात यह है कि अगर गीता देवी ने तहरीर और आरोप बदल दिए है तो क्या पुलिस दूसरी तहरीर को स्वीकार करेगी। जबकि पहली तहरीर के आधार पर समाचार पत्रों में खबर भी प्रकाशित हो चुकी है।
