
हर्षित सिंह (ब्यूरो प्रमुख) AWADH-ki-SHAN-NEWS
अम्बेडकरनगर जनपद के परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में आज से निपुण असेसमेंट परीक्षा का आयोजन होगा।
उल्लेखनीय हैं कि प्रथम दिन यानी आज कक्षा 1 से 3 व मंगलवार को कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा संपन्न होगी। उक्त परीक्षा को ले कर बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी पूर्ण कर ली है।
ज्ञातव हो कि परीक्षा संपन्न कराने हेतु 100 से अधिक न्याय पंचायतवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। जनपद में 1582 परिषदीय विद्यालय एवं 8 कस्तूरबा गांधी विद्यालय मौजूद हैं।
उपरोक्त विद्यालय में 187840 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इनके शैक्षिक आकलन के लिए निपुण असेसमेंट परीक्षा का आयोजन कराया जाता हैं। परीक्षा के पहले दिन यानी आज कक्षा 1 से 3 तक के 79471 विद्यार्थी परख एप पर परीक्षा देंगे।
वही 26 नवंबर को कक्षा 4 से 8 तक के 108369 विद्यार्थियों की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए विभाग ने सभी विद्यालय में एक दिन पहले ही ओएमआर शीट भेज दी है। सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को समय पर ओएमआर शीट के स्कैनिंग करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
कक्षा 1 से 3 तक के लिए एक ओएमआर शीट पर 10 बच्चों का शैक्षिक आकलन किया जाएगा, जिसे शिक्षक द्वारा भरा जाएगा। कक्षा 4 से 8 तक के प्रत्येक विद्यार्थियों को ओएमआर शीट प्रधान की जाएगी। इसे ब्लैक पेन से भरने के लिए सभी विद्यार्थियों को पूर्व में ही निर्देश दिए जा चुके हैं।
100 से अधिक अधिकारियों कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
निपुण असेसमेंट परीक्षा के लिए जनपद के 100 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। प्रत्येक अधिकारी 5-5 विद्यालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। निरीक्षण के दौरान नामांकित विद्यार्थियों की संख्या के साथ परीक्षा में उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या को भरना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के अनुसार कक्षा 1 के 26354 विद्यार्थी कक्षा 2 के 25979 व कक्षा 3 के 27138 विद्यार्थी को 25 नवंबर में होने वाली परीक्षा में भाग लेना है।
मंगलवार को आयोजित परीक्षा में कक्षा 4 में 29139 विद्यार्थी कक्षा 5 में 28335 कक्षा 6 में 18146 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जब की कक्षा 7 में 17162 व कक्षा 8 में 14867 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।