HomeUncategorizedअम्बेडकरनगर: ट्रेन से अवैध अंग्रेजी शराब को पकड़ने में सफल रहे, जीआरपीएफ...

अम्बेडकरनगर: ट्रेन से अवैध अंग्रेजी शराब को पकड़ने में सफल रहे, जीआरपीएफ टिम के अधिकारी, सहारनपुर के लिए थी शराब की बुकिंग

अकबरपुरनगर संवाददाता

अम्बेडकरनगर के अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपीएफ टीम ने सरयू-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाई जा रही 34 बोतल अंग्रेजी शराब की खेफ़ बरामद करने में सफलता हासिल कि हैं।
उल्लेखनीय हैं कि अवैध शराब की बुकिंग कराने वाले दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अकबरपुर RPF टीम को मुखबिरखास से सूचना मिली कि सरयू-यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध ढंग से अंग्रेजी शराब की बोतले बिक्री के लिए ले जाई जा रही हैं।
उपरोक्त प्रकरण में सूचना मिलने के बाद जब तक RPF टीम कुछ समझ पाती कि तबतक ट्रेन अकबरपुर जक्शन से वाराणसी के लिए रवाना हो चुकी थी इसी के उपरांत तत्काल RPF प्रभारी जीएस गौतम ने आबकारीविभाग के साथ ही साथ शाहगंज जीआरपी को सूचना दी उक्त प्रकरण में सभी ने जांच शुरू की तब तक अकबरपुर RPF टीम खुद सरकारी वाहन से शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेन जैसे ही शाहगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी तो तुम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और इस दौरान 34 बोतल अंग्रेजी शराब अलग, अलग ब्रांड की सफलता हासिल कर बरामद कर ली।
जीआरपी प्रभारी ने अवध-की-शान-न्यूज़ टीम को बताया कि शराब की बोतल सहारनपुर से जयनगर के लिए बुक की गई थी और उक्त अंग्रेजी शराब की 34 बोतलें अलग, अलग ब्रांड की बरामद कर शराब की बुकिंग कराने वाले त्रिलोक कुमार पांडेय व मोहित कुमार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!