HomeUncategorizedअम्बेडकरनगर: जिला अस्पताल में आठ फायरकर्मी संभालेंगे आग बुझाने की जिम्मेदारी, 8...

अम्बेडकरनगर: जिला अस्पताल में आठ फायरकर्मी संभालेंगे आग बुझाने की जिम्मेदारी, 8 फायरकर्मी की होगी तैनाती….

(AWADH-ki-SHAN-NEWS)

अम्बेडकरनगर जनपद के जिला अस्पताल में आग लगने की दशा में उस पर अंकुश पाने के लिए जिला अस्पताल में आठ फायरकर्मी जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही परिसर में लगीं चार लिफ्ट के बेहतर संचालन के लिए कुल 14 लिफ्टमैन की भी तैनाती होगी।झांसी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों लगी आग से बच्चों की मौत को देखते हुए अब सभी सरकारी अस्पतालों में आग से निपटने को लेकर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जा रही है। जिला अस्पताल में एक तरफ जहां फायर उपकरणों को बेहतर करने की मंजूरी स्वास्थ्य निदेशालय ने दी है तो वहीं, आग पर काबू पाने के लिए फायर कर्मियों की भी जिला अस्पताल में तैनाती की जाएगी।जिला अस्पताल प्रशासन के अनुसार बीते दिनों ही स्वास्थ्य निदेशालय को आठ फायरकर्मियों की तैनाती किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। यह कर्मी न सिर्फ आग पर काबू पाने के लिए काम करेंगे बल्कि कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी देंगे। इसके अलावा जिला अस्पताल मुख्य भवन व परिसर स्थित मातृ-शिशु विंग में लगी चार लिफ्ट के बेहतर संचालन को लेकर भी ठोस कदम उठाया जा रहा है।मालूम हो कि जिला अस्पताल मुख्य भवन में व मातृ-शिशु विंग में दो-दो लिफ्ट लगी हुई हैं। इनके संचालन के लिए लिफ्टमैन की तैनाती नहीं है। अब इसके बेहतर संचालन के लिए कुल 14 लिफ्टमैन की तैनाती होगी।आठ फायरकर्मी व 14 लिफ्टमैन की तैनाती के लिए बीते दिनों स्वास्थ्य निदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया है। शीघ्र ही इनकी तैनाती की उम्मीद है। – डॉ. ओमप्रकाश, सीएमएस

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!