HomeUncategorizedअम्बेडकरनगर: कटेहरी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी को मतगणना के बीच...

अम्बेडकरनगर: कटेहरी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी को मतगणना के बीच काटें की टक्कर देते हुए प्रचंड जीत की हासिल, निर्वाचन अधिकारी ने किया जीत की घोषणा

अम्बेडकरनगर। भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में 34 हजार 185 ओट से अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को हराकर प्रचन्ड जीत हासिल करने में कामयाबी दर्ज किया है। चुनावी गणितज्ञों द्वारा भाजपा व सपा में कांटे की टक्कर बताई जा रही थी।लेकिन धर्मराज निषाद की जीत ने सभी का राजनैतिक आंकड़ा फेल कर दिया है। हालांकि 277 कटेहरी विधान सभा उपचुनाव के मतदान की मतगणना शनिवार को इंजीनिरिंग कॉलेज अकबरपुर में निर्धारित समयानुसार कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई।

इसी के साथ शुरुआती दौर में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद बढ़त बनाये हुए थे लेकिन तीन राउंड के बाद से सपा की प्रत्याशी ने शानदार बढ़त बना लिया, लेकिन 12 वें राउंड के बाद बाजी में बड़ा उलट फेर देखने को मिलने लगा। फिर सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद से उपचुनाव की चुनावी प्रतिद्वंदिता से भारी मतों के अंतर से पीछे होने लगी। और धीरे धीरे 31 वें राउंड की गिनती पूरी होने के दौरान निर्णायक बढ़त के साथ भाजपा प्रत्याशी ने प्रचंड जीत के साथ विजयश्री प्राप्त कर ली और जिलनिर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने उन्हें विजई घोषित कर दिया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व अम्बेडकर नगर मौजूदा सांसद लालजी वर्मा की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था जबकि भाजपा ने पूर्व विधायक धर्मराज निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया था। जब से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शोभावती वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया था। तभी से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में असंतोष देखने को मिल रहा था। सपा के पुराने कैडर के कार्यकर्ता अपने को ठगा महसूस कर रहे थे टिकट वितरण को लेकर सपा में जबरदस्त अंतर्कलह देखने को मिली थी। सपा नेतृत्व द्वारा सपा सांसद के घर में ही उनकी पत्नी को विधायक का टिकट देना लोगो के बीच नागवार गुजरा इसी बीच कुछ सपा के लोग दबी जुबान से सपा प्रत्याशी का विरोध भी करते देखे गए थे। वही भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद को टिकट देकर ओबीसी मतदाताओं पर दांव चला।ज्ञातव्य हो कि कटेहरी उपचुनाव का मतदान पहले 13 नवम्बर को होना प्रस्तावित था लेकिन जिसे चुनाव आयोग द्वारा छठ पूजा आदि त्योहारों को देखते हुए तारीख बढ़ाते हुए 20 नवम्बर कर दिया था। मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी व समर्थकों द्वारा प्रशासन पर मतदान को लेकर तमाम आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चलाया।

शनिवार के दिन मतगणना के दौरान आईजी अयोध्या ने भी मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। भारतीय जनता पार्टी के धर्मराज निषाद ने 34 हजार 185 मतों से विजय प्राप्त किया है। 31 वें राउंड की मतगणना समाप्ति पर भाजपा को जहां 103137 मत मिला है, वहीं सपा को 69309 मत प्राप्त हुआ जबकि बसपा को 41451 मत व भीम आर्मी को 5122 मत प्राप्त हुआ है। जीत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह के समक्ष भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद को जीतका सर्टीफिकेट दे कर बधाई दिया गया।

भाजपा पदाधिकारी एवं समर्थकों में भारी उत्साह एवं खुशी की लहर देखी जा रही है। मतदान के बाद से भाजपा व सपा में कड़ी टक्कर का अंदाज़ा लगाया जा रहा था और राजनैतिक विशेषज्ञों ने मात्र 5 से 10 हजार के अंतर से ही जीत हार होने का दावा कर रहे थे, लेकिन भाजपा विधायक धर्मराज निषाद की प्रचंड जीत ने सभी का आंकड़ा फेल कर दिया और 1991 के बाद पुनः भाजपा ने कटेहरी सीट पर कब्जा कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!