HomeUncategorizedअम्बेडकरनगर: उपचुनाव सपा प्रत्याशी के विद्यालय का मैनेजर वोटर लिस्ट के साथ...

अम्बेडकरनगर: उपचुनाव सपा प्रत्याशी के विद्यालय का मैनेजर वोटर लिस्ट के साथ धनबाट कर मतदाताओं को लुभाने का कर रहा था प्रयास, पुलिस हिरासत में

अजय उपाध्याय उर्फ पंडित/अर्पित सिंह श्रीवास्तव की संयुक्त रिपोर्ट

अम्बेडकरनगर जनपद की कटेहरी विधानसभा उपचुनाव सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी शोभावती वर्मा के विद्यालय के प्रबंधक को वोटर पर्ची/वोटर लिस्ट एवं पैसा बांटने के उद्देश्य से नोटों की गाड़ी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि सपा प्रत्याशी वर्मा के विद्यालय का प्रबंधक वोटरों को वोटर पर्ची और वोटर लिस्ट के आधार पर पैसा बांटने की भनक लगते ही (SST स्टेटिक सर्विलांस टिम) ने विद्यालय प्रबंधक सोमनाथ वर्मा को मौके वारदात पर पकड़ लिया और अपनी हिरासत में ले लिया है।
जब की उक्त प्रकरण में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से एक वीडियो भी वायरल हो रहा हैं जिसमें साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है स्टेटिक सर्विलांस टिम के सिपाही के बगल तख्त पर पांच सौ रुपए वाली नोटो की गड्डी के साथ वोटर लिस्ट और मतदाता के नामों की सूची ले कर पैसा बांटने की नियत से बैठा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गांव में दुकान के सामने बैठकर बांट रहा था रुपया …..

सपा प्रत्याशी के विद्यालय का प्रबंधक सोमनाथ मरथुआ गांव का निवासी बताया जा रहा है, वह गांव में अपनी दुकान के सामने बैठ कर मतदाता पर्ची के साथ मतदाताओं को सपा के पक्ष में मतदान करने के लिए रुपया बांट रहा था।
स्टेटिक सर्विलांस टिम जब मौके वारदात स्थल पर पहुंची तो रुपया छुपाने लगा पुलिसिया कार्रवाई के दौरान पूछताछ में उसने बताया कि मैं आदर्श बालिका इंटर कॉलेज भुवालपुर स्थित विद्यालय में प्रबंधक हूँ। विद्यालय सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा के पति अम्बेडकरनगर सपा सांसद लालजी वर्मा का हैं।

मतदाता पर्ची के साथ 26 हज़ार 200 रुपए बरामद हुआ हैं।…..

स्टेटिक सर्विलांस टिम ने सोमनाथ वर्मा के पास से अनधिकृत मतदाता पर्ची के साथ एक डायरी जिसमें मतदाता को पैसा दिए जाने का नाम लिखा एवं 26 हज़ार 200 रुपए बरामद किया।
थाना अध्यक्ष अहिरौली सुनील पांडेय ने बताया – सोमनाथ के ऊपर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!