अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के सद्दरपुर में संचालित राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में तबादला नीति के अंतर्गत बंदा जिले से आए। नवनियुक्त प्रधानाचार्य का गर्मजोशी के साथ तत्कालीन प्रधानाचार्य ने स्वागत किय।
ज्ञातव्य हो कि मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर अम्बेडकरनगर में तत्कालीन प्रधानाचार्य डॉ आभास सिंह की जगह बांदा जिले मेडिकल कॉलेज से तबादला नीति के तहत डॉ मुकेश यादव ने बीते मंगलवार 20 मई को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जैसे ही वह मेडिकल कॉलेज परिसर में दाखिल हुए एक नई ऊर्जा और सकारात्मक वातावरण का अहसास किया।

सर्वप्रथम कर्मचारियों से लेकर मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तक हर किसी के चेहरे पर उत्साह और मुस्कान की झलक देखने को मिली। तत्कालीन प्रधानाचार्य डॉ आभास सिंह ने नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव को मिठाई खिला कर उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। जो इस परिवर्तन को सौहार्दपूर्ण और उत्साहमय बनाने में निर्णायक भूमिका का संकेत प्रदान करती हैं।
नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद सर्वप्रथम फैकल्टी के डाक्टरों और कर्मचारियों के साथ एक बैठक कर सभी को यह संदेश दिया कि वे समय के एक-एक पल का सदुपयोग करना भलीभाती जानते हैं। इस पहली बैठक में ही उन्होंने साफ कर दिया कि उनका लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ प्रशासनिक कुर्सी पर बैठना ही नहीं, बल्कि इस मेडिकल कॉलेज को उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट मेडिकल कॉलेज संस्थानों की कतार में लाकर खड़ा करना उनका मकसद है।

उन्होंने कहा, मेरी पहली प्राथमिकता अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं और शैक्षिक गुणवत्ता में बेहतर सुधार में लाने की कोशिश रहेगी। साथ ही सरकार की स्वस्थ जीवन से जुड़ी हर एक योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचना मेरे दायित्व में है। उनसे जुड़े लोगों के अनुसार डॉ मुकेश यादव न केवल एक योग्य चिकित्सक हैं, बल्कि एक कुशल प्रशासनिक, व संवेदनशील व्यक्तित्व और दूरदर्शिता नेतृत्वकर्ता के धनी हैं। उनकी कार्यशैली में अनुशासन, पारदर्शिता और सेवा भावना का अद्भुत समन्वय स्थापित है।
छात्र-छात्राओं के बीच वें हमेशा एक प्रेरणा श्रोत बन कर रहे हैं। उनके द्वारा फैकल्टी के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करने की अद्भुत पहचान बनी रही हैं। मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर अम्बेडकरनगर में डाक्टरों और कर्मचारियों के बीच चर्चा बनी हुई हैं कि नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव के नेतृत्व में महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज न केवल अकादमिक उपलब्धियों के एक नए कीर्तमान को लेकर आगे बढ़ेगा बल्कि जनसेवा के क्षेत्र में एक नए कीर्तमान को स्थापित करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।