Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरटांडा कोतवाली पुलिस ने 98X गैंग टीम के कुख्यात गुर्गों के नेटवर्क...

टांडा कोतवाली पुलिस ने 98X गैंग टीम के कुख्यात गुर्गों के नेटवर्क को ध्वस्त करने का सर्च ऑपरेशन किया शुरू: दो दर्जन से अधिक खतरनाक युवाओं की टीम है इस गैंग में शामिल

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव (वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक)

अम्बेडकरनगर जिले की टांडा कोतवाली के ग्रामीण क्षेत्र में आतंक का माहौल कायम करने वाले 98X गैंग टीम में शामिल दो दर्जन से अधिक कुख्यात व खतरनाक युवाओं के गैंग को ध्वस्त करने का सर्च ऑपरेशन प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी व निरीक्षक अनिरूद्ध सिंह ने शुरू कर दिया है।

ज्ञातव्य हो कि टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गत दिनों पकड़ी भोजपुर ग्रामीण क्षेत्र के निवासी सपा नेता संजय यादव उर्फ तेगा की हत्या को अंजाम इस टीम के राज यादव ने अपने एक दर्जन से अधिक टीम के कुख्यात गुर्गों के साथ उस समय अंजाम दिया था जब संजय अपने चचेरी बहन की शादी में बारियावान स्थित एक मैरिज हॉल में अपने परिवार के साथ गया था।

उसी मैरिज हॉल से गत दिनों रेकी कर संजय को इस टीम के गुर्गों ने राज यादव की मदद से अगवा कर देर रात्रि में टांडा कोतवाली क्षेत्र के भटौली ग्राम के निवासी शाबान पुत्र मुस्तकीम की गाड़ी संख्या UP 32 MZ 4066 का इस्तेमाल कर अगवा किया था। जिसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर निर्वस्त्र कर गुप्त अंग को भी नुकसान पहुंचाया और मरा जान कर मृतक संजय को उसी के गांव पकड़ीभोजपुर में सड़क के किनारे फेक दिया।

यही नहीं इस गैंग के द्वारा प्रयास किया जा रहा था कि उसके लाश को जला कर राख कर दिया जाए जिससे पुलिस न तो उस लाश की शिनाख्त कर पाए और न ही गैंग का कोई व्यक्ति पुलिस की पकड़ में आ सकें। लेकिन कहते हैं न कि कही न कही ईश्वर की कृपा रहती हैं जो अपराधी किन्ही कारणों से अपने मासूबे पूरे कर पाने में विफल रह ही जाते हैं।

संजय यादव उर्फ तेगा सपा नेता की लाश जलाकर रख करने में ये कुख्यात अपराधी क्यों हुए फेल….

उक्त कृत्य को इस लिए नहीं ये अपराधी कर पाए जब देर रात्रि में संजय की लाश को उसके गांव में फेक रहे थे तो किसी गाड़ी की लाइट उनलोगों को उजाला करते दिख गई जिससे वहां से इन लोग लाश छोड़कर फरार हो गए। अब आप को बता दूं कि गत दिनों जिस देर रात्रि को सपा नेता संजय यादव उर्फ तेगा की हत्या करने की योजना इस गैंग में बनाई उस दिन देर रात्रि को संजय अपनी चचेरी बहन की शादी में अपने पत्नी निशा व परिवार के साथ में शामिल होने गया था।

वही पर घात लगाए बैठे 98X गैंग के कुख्यात अपराधी राज यादव व उसके एक दर्जन अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले सक्रिय गैंग के सदस्य बारियावान स्थित कृष्णा मैरिज हॉल के बाहर रेकी करते हुए उसके बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे जैसे ही वह अकेले पेशाब करने के लिए मैरिज हॉल से बाहर निकाला संजय को वहां से ब्रिजा गाड़ी संख्या UP 32 MZ 4066 से अगवा कर लिए इसके बाद अपने साथियों के साथ गाड़ी में ही उसकी खूब पिटाई की इससे भी नहीं मन भरा इन लोगों का तो अपने साथी के एक ठिकाने पर ले जा कर उसको निर्वस्त्र कर दिया।

और उसके गुप्त अंग पर प्रहार कर नुकसान पहुंचाने का काम किया। यही नहीं संजय के दोनों पैर को तोड़ कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया यानी कि क्रूरता की सारी हदों को पार करते हुए उस गैंग को जरा भी पुलिस का डर नहीं था। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस गैंग के लोग कितने खूंखार अपराधी है। इस गैंग की एक दर्जन ग्रामीण क्षेत्रों में इतनी दहशत कायम है कि इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के साथ मारपीट कर लूट, चोरी, डकैती, हफ्ता वसूली आदि कृत्यों को अंजाम दिया जाता हैं।

और किसी में हिम्मत नहीं की इनके खिलाफ कोई पुलिस से शिकायत कर सकें। गौरतलब हैं कि सपा नेता संजय यादव उर्फ तेगा की हत्या को अंजाम इस गैंग ने सिर्फ इस लिए दिया था कि एक मामूली सा विवाद पकड़ी भोजपुर में गत दिनों एक शादी समारोह के आयोजन में हुआ था उसी शादी समारोह में 98X गैंग के राज यादव ने डांस पार्टी के दौरान काफी उपद्रव मचाया था। जिसका विरोध सपा नेता संजय यादव उर्फ तेगा ने किया था।

इस दौरान राज यादव के पिता संजीवन यादव और उसके चाचा ने बीच बचाव कर ग्रामीणों को मदद से मामला खत्म करवा दिया गया था। लेकिन राज यादव के अंदर अपने पिता और उसकी बेज्जती की आग उसके दिलों में धधकती रहीं और बीते गत दिनों बारियावान स्थित कृष्णा मैरिज हॉल में संजय यादव उर्फ तेगा जब अपने पत्नी व परिवार के साथ अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने गया था तो राज यादव ने उसका पीछा किया और मैरिज हॉल के बाहर खड़ा हो कर उसकी रेकी करने लगा।

जैसे ही देर रात्रि में संजय पेशाब करने मैरिज हॉल से बाहर निकला तुरंत इस गैंग के गुर्गों ने उपरोक्त ब्रिजा गाड़ी से उसको अगवा कर लिया। जिसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।
आप को बता दे कि इस गैंग ने विगत वर्ष एक रामलीला मंचन के दौरान मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे मेहमानों व संस्था के सहयोगियों के लिए खाना बना रही महिला के ऊपर कढ़ाई में खौलते तेल को उसके शरीर पर डाल दिया था। जिससे महिला झुलस गई थी।

इस घटना के बाबत टांडा कोतवाली पुलिस ने इन गैंग में शामिल राज यादव समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन कड़ी कार्रवाई न होने के कारण उन लोगों को जेल से आसानी से जमानत मिल गई और वह सलाखों के पीछे से बाहर निकलने में कामयाब हो गए। उसके बाद फिर इस गैंग का तांडव ग्रामीण क्षेत्रों में बना रहा। अभी भी इस गैंग के कुख्यात लीडर ग्रामीण क्षेत्रों में अपना नेटवर्क बना रखे हैं।

लेकिन टांडा सर्किल क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने निर्देश दिया है कि इस गैंग की कमर तोड़ने व इस गैंग पर नजर बनाने की हिदायत देते हुए इन सब के खिलाफ हिस्ट्रीशीट व गुंडा एक्ट की कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार ने टांडा कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी व निरीक्षक अनिरूद्ध सिंह को 98X गैंग टीम पर विशेष नजर और उनसे जुड़े तमाम लोगों की निगरानी कर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

हालांकि इस गैंग के मुख्य आरोपी समेत छः लोगों को टांडा कोतवाली पुलिस ने संजय यादव उर्फ तेगा की हत्याकांड को अंजाम देने के खिलाफ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट पर प्रभावी पैरवी कर जल्द सजा दिलवाने का भी मन बना चुकी हैं। लेकिन अब देखना होगा कि पुलिसिया कार्रवाई किस कदर और किस हद तक 98X गैंग टीम के खतरनाक व कुख्यात अपराधियों की कमर तोड़ने में कामयाब हो पाएगी। अभी यह विषय भविष्य के गर्भ में बना हुआ हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!