Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरलाखों रुपए के बजट से निर्मित मॉडल मेस का पुलिस अधीक्षक केशव...

लाखों रुपए के बजट से निर्मित मॉडल मेस का पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने किया लोकार्पण:विधिविधान से हुई पूजा-अर्चना के बीच मॉडल मेस का हुआ शुभारंभ

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जनपद के मुख्यालय पर मौजूद अकबरपुर कोतवाली परिसर में लाखों रुपए के बजट से निर्मित मॉडल मेस का सोमवार 12 मई को दिन में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने लोकार्पण किया।

ज्ञातव्य हो कि अकबरपुर कोतवाली परिसर में लाखों रुपए बजट से निर्मित मॉडल मेस का उद्देश्य यह है कि कोतवाली में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बनने वाले भोजन को पौष्टिक आहार के रूप में उपलब्ध कराया जा सके। इस मॉडल मेस के निर्माण कार्य को मानक के अनुसार सूचितापूर्ण मेंटेनेंस कार्य का पूरा श्रेय अकबरपुर कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक श्री निवास पाण्डेय जी को जाता हैं।

उनके द्वारा अथक प्रयास से इस मॉडल मेस का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ और आज सोमवार 12 मई को दिन में विधिविधान से पूजा-अर्चना के बीच मॉडल मेस का लोकार्पण उन्होंने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के करकमलों से करवाया। हालांकि लोकार्पण के दौरान पुलिस अधीक्षक केशव ने कहा कि अकबरपुर कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों को पौष्टिक आहार के रूप में बेहतर भोजन की व्यवस्था मिले।

इसका पूरा ख्याल रखते हुए इस मॉडल मेस का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस कर्मियों का खान-पान व रहन-सहन बेहतर सुविधा के बीच होता हैं तो निश्चित रूप से इसका बेहतर असर पुलिस के कामकाज में भी देखने को मिलता है। पुलिस कर्मियों को पौष्टिक आहार व गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने व साफ-सफाई की व्यवस्था का संपूर्ण ख्याल रखने का निर्देश पुलिस अधीक्षक केशव ने दिया है।

उक्त अवसर पर एएसपी विशाल पांडेय, क्षेत्रा अधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य व अकबरपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्री निवास पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी तथा पुलिस कर्मियों की मौजूदगी रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!