अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सकरावल गोट में एक व्यक्ति जो भूमाफिया किस्म का है, वादी से रंजिशवश रखता है।उसके नवनिर्माण किए गए 7 फूट दिवाल को बुधवार 7 मई की रात्रि में लगभग 8 बजे दर्जन भर से अधिक लोगों के साथ अंधेरे का फायदा उठा कर गिरा दिया। जिसमें तीन लड़कियों के चोटहिल होने की सूचना मिली है।
ज्ञातव्य हो कि 7 मई बुधवार को रात्रि के समय लगभग 8 बजे प्रार्थी मोहम्मद अंसार घर का सामान लेने बाजार गया था। उसी समय पीड़ित प्रार्थी की गैर मौजूदगी में पीड़ित से जमीनी रंजिशन विपक्षीगण भूमाफिया परवेज अख्तर व फैज मोहम्मद, ताज मोहम्मद पुत्रगण स्व मोहम्मद यूसुफ तथा मोहम्मद हसन पुत्र मोहम्मद अयाज व जावेद पुत्र सिकंदर उर्फ भारत, अफ़्फान पुत्र परवेज अख्तर, कामरान, सरलीज पुत्रगण ताज मोहम्मद व पल्लू पुत्र नामालूम आदि समस्त निवासीगण एक मत होकर अचानक अपने साथ लगभग 6 से 7 अन्य अज्ञात लोगों जिसका नाम नामालूम के साथ पीड़ित प्रार्थी के घर में अंधेरे का लाभ उठाकर घुस गए।

और नवनिर्माण की गई दीवार को जबरन अपनी गुंडई व सरकशी के बल पर गिरा दिया। पीड़ित प्रार्थी की पुत्रियां कायनात अंजुम व सबा अंजुम, सर्फ़िया, मुस्कान ने जब विपक्षिगण को रोकना चाहा और विरोध किया तो जावेद पुत्र सिकंदर उर्फ भारत व अफ़्फान पुत्र परवेज अख्तर ने पीड़ित प्रार्थी की उपरोक्त पुत्रियों को मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां व जान से मारडालने कि धमकियां देते हुए मारने पीटने लगा।

जिससे प्रार्थी पीड़ित की पीड़िता पुत्रियों को काफी चोट आई आसपास के लोगों को आता देख विपक्षीगण उपरोक्त घटना स्थल से प्रार्थी पीड़ित की पुत्रियों व परिजनों को जान से मारडालने कि धमकी देते हुए भाग गए।
यही नहीं हमलावरों ने प्रार्थी की पुत्रियों की जिंदगी बर्बाद कर देने तक की धमकी दे डाली जब घटना की सूचना पीड़ित प्रार्थी को मिली तो तो वह तुरंत घर पहुंचा तो उसकी पुत्रियों ने घटना के संबंध में अपनी आपबीती सुनाई। उसके बाद पीड़ित प्रार्थी अंसार में आसपास-पड़ोस के के लोगों से भी जानकारी किया तो घटना में शामिल लोगों की जानकारी हुई।
तत्काल पीड़ित प्रार्थी अंसार ने अपने चोटहिल हुई पुत्रियों को लेकर टांडा कोतवाली घटना की रात्रि में पहुंचा और तहरीर देकर घटना के संबंध में कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी को आपबीती सुनाई जिसके बाद उसकी चोटहिल पुत्रियों के मेडिकल लीगल जांच के लिए टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिपाही के माध्यम से चिकित्सकीय परीक्षा कराया गया जहां से एक पीड़ित प्रार्थी की पुत्री को दिमाग में चोट लगने से उसे जिला अस्पताल में सीटी स्कैन जांच कराने के लिए रिफर कर दिया गया।

हालांकि टांडा कोतवाली पुलिस ने उक्त घटना के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता बी एन एस की धारा 191 (2), 333, 115(2), 352, 351(3), 324(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। बृहस्पतिवार की सुबह टांडा कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खलाफ दर्ज मुकदमे में भू मफिया किस्म के परवेज अख्तर को गिरफ्तार कर धारा 151 के अतर्गत देर शाम तक चलानी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी डॉ शशि शेखर के न्यायलय पर नहीं भेज सकीं। खबर लिखे जाने तक घटना में शामिल अन्य की भी गिरफ्तारी टांडा कोतवाली पुलिस नहीं कर पाई।
जहां से उसे आसानी से जमानत मिल जाने की उम्मीद जताई जा रही हैं। बाकी अभियुक्त अभी भी खुले आसमान के नीचे निडरता पूर्वक घूम रहे हैं, जिस कारण पीड़ित परिवार को हमेशा डर की साए में जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं। पीड़ित अंसार की चोटहिल पुत्रियों का आरोप है कि परवेज अख्तर भू माफिया किस्म के साथ शातिर बदमाश है, उसने हम लोगों के साथ जो मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए हमारे घरों की दीवार गिरा दी गई इससे हम सभी काफी डरे और सहमे हुए हैं, कभी भी हम लोगों के साथ कोई अप्रिय घटनाएं परवेज अख्तर द्वारा घटित कराई जा सकती हैं। स्थानीय प्रशासन से हम लोगों की मांग है कि उसे कड़ी में कड़ी कार्रवाई करते हुए सजा दिलाई जाएं।
उक्त संबंध में टांडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया हैं। मामले की विवेचना करने के लिए सकरावल चौकी के उप निरीक्षक राम प्रकाश सिंह को जांच अधिकारी नामित कर जांच सौंप दिया गया है।