अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर भीतरी गांव में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम मच गया। मृतक युवक के शव कि पहचान ससपना गांव के (22) वर्षीय अमरजीत मौर्य के रूप में हुई। वह वर्तमान में सम्मनपुर थाना के खंडवा में रहता था।
अमरजीत बुधवार रात को बारात में शामिल होने के लिए घर से निकला था। गुरुवार को उसका शव सैदपुर भीतरी गांव के बाहर पड़ा मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखते ही पुलिस को सूचना दी। मालीपुर पुलिस ने शव को अपने अभिरक्षा में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या प्रकरण संदिग्ध लग रहा हैं। मौत का कारण पोस्मार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा। हालांकि पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही हैं।
घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही हैं।
थाना अध्यक्ष मालीपुर के मुताबिक प्रकरण की बहुत बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही हैं। विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। युवक के संदिग्ध हालत में मौत का कारण जांच प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।