अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अम्बेडकरनगर में यातायात नियमों की व्यवस्था को सुधार में लाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्यों से पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान एक अप्रैल से प्रारंभ किया गया है।
उक्त संबंध में क्या बोले यातायात प्रभारी अम्बेडकरनगर…?
यातायात प्रभारी निरीक्षक जय बहादुर यादव के अनुसार पुलिस टीम ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले नाबालिको द्वारा वाहन चलाने और शराब के नशे में गाड़ी ड्राइव करने वालों की जांच युद्धस्तर पर चल रहीं हैं।
3 लाख 83 हजार 600 रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया।
इस अभियान के दौरान अभी तक पुलिस ने 5545 वाहनों का चालान काटा है। साथ ही 62 वाहनों को पकड़ कर सीज किया है। इन वाहनों में 49 ई रिक्शा, 2 बस, 2 ट्रक, 6 मोटरसाइकिल,1 कार और 2 पिकअप वाहन शामिल हैं।
पुलिस ने यातायात चेकिंग के दौरान 262 वाहनों से 3 लाख 83 हजार 600 रुपए का शमन शुल्क वसूल कर राजस्व के खाते में जमा किया है। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की विशेष जांच के अंतर्गत 305 वाहन चालकों की जांच की गई। इनमें से 7 साथ चालक नशे में धुत पाए गए। इन शराबी चालकों पर चालान के तहत कार्रवाई संपन्न की गई। और 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।