अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राज्य मार्ग की अत्यंत खराब स्थित के कारण रोज हो रही दुर्घटनाओं पर पुलिस ने कड़ा रुखख्तियार किया है। अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री निवास पाण्डेय ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अकबरपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री निवास पाण्डेय का क्या कथन हैं, आइए जानते हैं विस्तार से
पुलिस के मुताबिक 2024 में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में 29 सड़क हादसे हुए। इन हादसों में 14 लोगों कि मौत हो चुकी हैं। दर्जनों लोग घायल होने के शिकार हुए हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस का कहना है कि इन सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण हाईवे का अत्यंत खराब रखरखाव है, सड़क गड्ढों में तब्दील होने और अधूरा निर्माण कार्य भी इसकी वजह हैं।
श्री निवास पाण्डेय का कहना है कि हाईवे की लापरवाह मेंटेनेंस से जान-माल का नुकसान हुआ हैं। अब इसकी जवाबदेही तय करना काफी जरूरी हो गया है। इसी कारण NHAI के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय की गई है।