Homeअम्बेडकरनगरअम्बेडकरनगरआज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक होंगे अम्बेडकरनगर दौरे पर: करेंगे विज्ञापन प्रयोगशाला...

आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक होंगे अम्बेडकरनगर दौरे पर: करेंगे विज्ञापन प्रयोगशाला का लोकार्पण-स्वास्थ सेवाएं का निरीक्षण करना भी कार्यक्रम में प्रस्तावित

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज दौरा करेंगे। उनका आगमन आज 29 मार्च की सुबह 10.55 बजे हेलीकॉप्टर से नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में बने हेलिपैड पर लैंड करेंगे।

जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में नवनिर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगे। इसी दौरान उनके द्वारा स्व अनिरुद्ध सिंह के मूर्ति का भी अनावरण किया जाएगा।

उपरोक्त कार्यक्रम कि आयोजक डॉ मधुलिका सिंह ने बताया कि तीनों कार्यक्रम की जिम्मेदारी पूर्ण करने के बाद डिप्टी सीएम पाठक जलालपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करेंगे। उनके द्वारा जिले में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं कि समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी

कार्यक्रम के रूप-रेखा अनुसार दोपहर 12.40 बजे डिप्टी सीएम पाठक नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में बने हेलिपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। प्रशासन ने उनके दौरे से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। और संबंधितों को भी ऑल इज बेल व्यवस्था रखने की काफी हिदायत दी गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!