Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरटांडा कोतवाली पुलिस ने टप्पेबाज अभियुक्त को किया गिरफ्तार: प्रेस कांफ्रेंस कर...

टांडा कोतवाली पुलिस ने टप्पेबाज अभियुक्त को किया गिरफ्तार: प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का किया सफल अनावरण इसके पूर्व भी टांडा कोतवाली में अभियुक्त के विरुद्ध, मुकदमा हैं दर्ज

टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी के कुशल प्रवेक्षण और पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने में पुलिस लगातार प रही सफलता

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गत 23 अप्रैल को आदर्श चौराहे पर ICICI बैंक की एटीएम मशीन स्थित है, इस दौरान एटीएम मशीन से फाइबर प्लेट के सहारे पैसे निकालने की घटना में शामिल एक अभियुक्त को टांडा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।

ज्ञातव्य हो कि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत टांडा कोतवाली पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 113/25 धारा 318 (4), 308 BNS के तहत वांछित चल रहे अभियुक्त मुमताज पुत्र ढ़ोड़ई निवासी ग्राम खुशालपुर थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर को 25 अप्रैल को समय लगभग 11.31 बजे सूरापुर बाजार थाना कोतवाली टांडा जनपद अम्बेडकरनगर से गिरफ्तार किया गया है।

इस दौरान पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त मुमताज उम्र 45 ने बताया कि मैं एटीएम के अंदर जाकर निकासी द्वार को फाइबर प्लेट से बंद कर देता हूँ, जिससे कोई एटीएम धारक पैसा निकासी करता हैं तो उनका पैसा आकर निकासी द्वार पर रुक जाता हैं।

जिसके बाद पैसों की निकासी करने वाले ग्राहकों के वहां से चले जाने के बाद मैं प्लेट हटाकर पैसा निकाल लेता हूं। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया मेरे द्वारा सभी प्रकार के बैंकों से दिया जा रहे एटीएम कार्ड को अपने पास रखता हूं। इन एटीएम कार्ड का इस्तेमाल अनिभिज्ञ एटीएम कार्ड धारक जो पैसा एटीएम से निकालने आते हैं, उनकी मदद करने के बहाने उनका पैसा निकालकर उनके एटीएम पिन की जानकारी हासिल कर एटीएम कार्ड बदल देता हूं।

बाद में उस कार्ड का इस्तेमाल कर एटीएम धारक के खाते से पेसो की निकासी कर लेता हूं। उसने पुलिसिया पूछताछ में कबूल किया कि 23 अप्रैल बुधवार को आदर्श चौराहे पर ICICI बैंक एटीएम मशीन के पास जो घटना हुई थी।

उसके संबंध में उसने बताया कि मैं एटीएम के अंदर एटीएम मशीन में पैसा निकासी द्वार पर फाइबर प्लेट लगाकर निकासी द्वार को अवरुद्ध कर दिया था। उसी दौरान एक लगभग 12 से 14 वर्ष का लड़का एटीएम मशीन से पैसा निकासी करने आया लेकिन मेरे द्वारा लगाए गए फाइबर प्लेट के कारण उस लड़के का पैसा नहीं निकल पाया।

जब वह लड़का वहां से निकलकर चला गया तो मैं उसी को निकालने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान वहां पर एटीएम में पैसा डालने वाली गाड़ी पहुंची और मेरे द्वारा फंसा हुआ पैसा निकालते हुए मुझे देखकर पकड़ ली मुझे एटीएम में पैसा डालने वाले गार्ड और उनके सहयोगी द्वारा पकड़े जाने पर थाने लेकर जाने का प्रयास किया जा रहा था।

कि मैं मौका पाकर पकड़े हुए व्यक्तियों को अपनी हाथ की कोहनी से सीने पर उनके मारकर अपने आप को छुड़ा लिया। और वही पास कि गली में भागने में सफल हो गया था। हालांकि टांडा कोतवाली पुलिस टीम में शामिल निरीक्षक अपराध/क्राइम अनिरुद्ध प्रताप सिंह, उप निरीक्षक प्रभात कुमार, हे. का. अवध नारायन यादव, का. आशीष शुक्ला ने हिक्मत अली से मुकदमा संख्या 113/25 धारा 318 (4), 307 में वांछित अभियुक्त मुमताज को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल किया है।

उक्त संबंध में टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने क्या बोला

टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले और टांडा कोतवाली में पूर्व में दर्ज मुकदमे के वांछित अभियुक्त मुमताज को गिरफ्तार किया गया है, विधिक रूप से कार्रवाई कर न्यायालय चालान कर भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!