Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरजनपद में बनेगा मिनी स्टेडियम: खेलो इंडिया के तहत मिली मंजूरी, ट्रैक...

जनपद में बनेगा मिनी स्टेडियम: खेलो इंडिया के तहत मिली मंजूरी, ट्रैक और ओपन जिम की होगी सुविधा

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव (वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक)

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल की गई है। विकासखंड भियांव की ग्राम पंचायत किशुनपुर कबिरहा में 9 करोड़ रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम बनेगा। यह प्रोजेक्ट खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत मंजूर किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। एमएलसी हरिओम पांडेय ने बताया कि स्टेडियम में आधुनिक सुविधाएं होंगी। इनमें ट्रैक, ओपन जिम और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था शामिल है।उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है।

स्थानीय युवाओं को खेल प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा। इससे क्षेत्र के खेल विकास को गति मिलेगी।अनुशासन की भावना आएगी स्टेडियम के निर्माण से युवाओं में स्वास्थ्य और अनुशासन की भावना विकसित होगी। ग्रामवासियों और खेल प्रेमियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। यह प्रोजेक्ट खेलो इंडिया के विजन को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने में मददगार साबित होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!