Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरअम्बेडकरनगर में ट्रांसपोर्ट यूनियन का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन: स्थानीय ट्रक मालिकों पर...

अम्बेडकरनगर में ट्रांसपोर्ट यूनियन का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन: स्थानीय ट्रक मालिकों पर कार्रवाई और बाहरी वाहनों को छूट देने का प्रशासन पर आरोप

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने एआरटीओ कार्यालय पर भारी संख्या में ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन ने आरोप लगाते हुए बताया कि विभाग स्थानीय ट्रक मालिकों के साथ भेदभाव करने में तुला है।

ज्ञातव्य हो कि यूनियन पदाधिकारियों के अनुसार बाहरी जनपदों से ओवरलोड और बिना परमिट की गाड़ियां अपने जनपद में प्रवेश कर रही हैं। इन गाड़ियों पर न तो परिवहन विभाग और न ही खनिज विभाग कोई कार्रवाई कर रहा हैं।

दूसरी तरफ स्थानीय ट्रक मालिकों के गाड़ियों पर जबरन सख्त कार्रवाई कर दी जा रही हैं। ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष आलोक सिंह ने इसे सोची-समझी रणनीति करने का हिस्सा बताया। कहा कि स्थानीय ट्रक मालिकों को जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा हैं। संबंधित अधिकारियों द्वारा बाहरी गाड़ियों पर कार्रवाई करने से बचाव किया जा रहा हैं।

यूनियन पाधिकारियों ने चेतावनी दी अगर भेदभावपूर्ण रवैया में बदलाव नहीं किया गया तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने परिवहन विभाग और खनिज विभाग से निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग किया है।

ट्रांसपोर्ट यूनियन के द्वारा किए जा रहें जोरदार विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने यूनियन प्रतिनिधियों से वार्तालाप किया और निष्पक्ष जांच कराए जाने का आश्वासन दिया। हालांकि इस बीच ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी उक्त आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना हैं कि जबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी। आंदोलन जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!