अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
लखनऊ/रायबरेली जनपद में एंटीकरप्शन की टीम ने सालोन थाने में तैनात एक दरोगा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में रंगेहाथों दबोच लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के सालोन थाने में तैनात दरोगा बाबू खान के खिलाफ एक शिकायतकर्ता ने एंटीकरप्शन विभाग में शिकायत की थी कि शिकायतकर्ता से जुड़े एक प्रकरण में दरोगा बाबू खान ने उससे दस हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांग की थी।

इसी मामले को लेकर एंटीकरप्शन विभाग की टीम ने रायबरेली जनपद के सालोन थाने में तैनात दरोगा बाबू खान को दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा लिया है। टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि उक्त दरोगा लोगो से रिश्वत लिए बिना किसी के मामले के रफादफा नहीं करता।

जिसके बाद एंटीकरप्शन विभाग की टीम ने शिकायतकर्ता के माध्यम से उनके बताए समय पर पहुंचे जहां सालोन थाने में दरोगा बाबू खान ने शिकायतकर्ता से दस हजार रुपए रिश्वत ली इसके बाद एंटीकरप्शन विभाग की टीम ने दरोगा को रंगेहाथों रिश्वत लेते दबोच लिया।




एंटीकरप्शन विभाग की टीम ने तत्काल दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एंटीकरप्शन विभाग की टीम ने बताया कि यदि मामला सही पाया गया तो दोषी पाए जाने पर उन्हें सात साल की सजा भुगतनी पड़ सकती हैं।
स्थानीय लोगों ने इस बड़ी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार अन्य भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी तीव्रता से कार्रवाई होनी चाहिए जिसकी सभी स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सरकार से मांग की।