अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग हत्याकांड ने भयानक रूप ले लिया। नरकटा बैरागीपुर गांव में संदीप यादव ने अपनी प्रेमिका चांदनी मौर्या की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच 7 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
हाल ही में उन दोनों के रिश्तों के बीच कुछ अनबन हो गई। जिस कारण आपस में दोनों के बीच तनाव चल रहा था। गत बीते गुरुवार को रात में चांदनी अपने घर से 50 मीटर की दूरी पर गांव के ही करीब दूध लेने गई थी रस्ते में ही संदीप ने चांदनी को रोक लिया और दोनों के बीच कुछ विवाद होने लगा।

इस बीच संदीप ने चांदी के ऊपर तमंचे से गोली चला दी। जिससे मौके पर ही चांदनी की मौत हो गई। हालांकि पुलिसिया पूछताछ में चांदनी के हत्याकांड के बाद एक खौफनाफ मामला सामने आया जिसमें पता चला कि संदीप ने हत्याकांड करने के बाद दो बार अपनी आत्महत्या करने का प्रयास किया।
पहले संदीप ने बिजली के ट्रांसफार्मर से चिपक कर अपनी जान देने की कोशिश की। इस आत्महत्या के प्रयास के दौरान वह बुरी तरह झुलस गया। लेकिन उसकी जान बच गई। दुबारा फिर संदीप ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पेड़ की डाली टूटने से वह दूसरी बार भी बच गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संदीप को हिरासत में ले लिया। हालांकि चांदनी हत्याकांड से पूरे गांव समाज में शोक की लहर कायम है।
क्या बोले हंसवर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह….??
हंसवर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।