अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सरकार के आदेश पर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। विभाग के अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत 67 शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। जिन शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 2002 से 2005 के बीच शुरू हुई थी, उनके भर्ती के समय प्रकाशित विज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने का उल्लेख किया गया है।
हालांकि नियुक्ति प्रक्रिया देरी से होने के कारण इनकी नियुक्ति 2005 से 2008-09 के बीच पूरी हुई थी। नियुक्ति के बाद इन शिक्षकों को नई पेंशन योजना के तहत लाभ देने की बात कही गई थी। शिक्षक लंबे अंतराल से पुरानी पेंशन योजना की मांग कर रहे थे, शासन ने पूरी प्रक्रिया की जांच के बाद गत वर्ष पुरानी पेंशन योजना का शिक्षकों को लाभ देने की घोषणा कर दी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह के मुताबिक शासन से निर्गत शासन आदेश के अनुसार सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। उक्त संबंध नियुक्त 67 शिक्षकों के सापेक्ष एक शिक्षक सेवानिवृत हो चुके हैं। जब की शेष बचें 66 शिक्षक अभी सेवा विभिन्न विद्यालयों में दे रहे हैं।