Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरपुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार, सिपाही...

पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार, सिपाही घायल

खबरें हमारी टीम आप की जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्यों से प्रसारित कि जाती हैं, कृपया अपना सुझाव/कोई त्रुटि हो तो उसे सुधार करने के लिए व्हाट्सएप 8887548830 पर लिखकर भेजे जिससे हम और हमारी टीम प्रत्येक सुझाव पर आपके सुधार करने में निर्णाक भूमिका निभा सकें।

भीटी थाना क्षेत्र के सेनपुर में असलहे के बल पर जन सेवा केंद्र संचालक से की थी लूट

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले के भीटी थाना क्षेत्र के सेनपुर में जन सेवा केंद्र संचालक से हुई लूट मामले में लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिस दौरान चार लोग पुलिस के गिरफ्त में आए। मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर लूट में शामिल अभियुक्तों द्वारा ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया गया जिसमें कांस्टेबल राम नरेश भरद्वाज के हाथ में गोली लगी।

जवाबी कार्यवाही में कमल किशोर जनपद कानपुर जो लूट के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद है के पैर में गोली लगी। इसके साथ पुलिस ने घटना में शामिल तीन अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है जिसमें आलोक सोनी, आकाश सोनी, शिवम सोनी निवासीगण जनपद अयोध्या के नाम शामिल हैं। लूट की घटना के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दूसरे व्यक्ति जो हरियाणा राज्य का निवासी है।

लेकिन अयोध्या में ही अस्थाई रुप से रह रहा था की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ भीटी से चनहा मार्ग पर ननसा लिंक रोड पर हुआ। कार्यवाही के दौरान लुटेरों के पास से 57 हज़ार रुपये नगद, एक अदद स्कोडा कार, घटना में प्रयुक्त प्लैटिना गाड़ी, दो अदद असलहा 315 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस तथा दो अदद खोखा बरामद होने की सूचना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!