Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरखेल भावना विरोधियों के प्रति सम्मान से शुरू होती है__डॉ०आभास सिंह

खेल भावना विरोधियों के प्रति सम्मान से शुरू होती है__डॉ०आभास सिंह

अम्बेडकरनगर जिले के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में “वॉलीबॉल मेनिया संस्करण एक” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में “वॉलीबॉल मेनिया संस्करण एक” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज में खेल भावना, टीम वर्क और प्रतिस्पर्धात्मक जोश का उत्सव है। यह रोमांचक टूर्नामेंट की शुरूआत कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ0 आभास कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं खेल समिति के अध्यक्ष डॉ0 बृजेश कुमार और आयोजक डॉ0 साजन और डॉ0 आमोद के अथक प्रयासों के अंतर्गत आयोजित किया गया था।

डॉ आभास सिंह ने कहा खेल दिवस जैसे आयोजन छात्रों को शिक्षा और शारीरिक फिटनेस के बीच एक स्वस्थ संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हैं। हर प्रतिभागी ने अपने जुनून और समर्पण का परिचय दिया, जिनकी नेतृत्व क्षमता और समर्थन से , डॉ0 बृजेश कुमार और आयोजक डॉ0 साजन और डॉ0 आमोद द्वारा यह आयोजन संभव हो पाया है।

डॉ बृजेश कुमार ने कहा खेल नेतृत्व कौशल को बढ़ाते हैं, आत्मविश्वास का निर्माण करते हैं और अनुशासन को बढ़ावा देते हैं ।खेल जैसे आयोजन छात्रों को शिक्षा और शारीरिक फिटनेस के बीच एक स्वस्थ संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हैं। वॉलीबॉल मेनिया का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, आपसी सौहार्द्र को बढ़ावा देना और खेलों में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।

विभिन्न बैचों की टीम में 7 लड़के और 4 लड़कियों को मुख्य रूप से टीम में शामिल किया गया था। यह टूर्नामेंट 4 अप्रैल से शुरू हुआ और 15 अप्रैल को फाइनल टीम पैरासाइट के बीच हुआ। जिसमें वॉलीबॉल मेनिया टीम का पहले स्थान पर कब्जा रहा। और दूसरे स्थान पर पैरासाइट टीम अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाई।

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ0 कंचन सिंह रही और जीते हुए टीम के खिलाड़ियों को जीत का मेडल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किया और कहा की भविष्य में भी इसी तरह अपनी उपलब्धि को हासिल करते रहें मेरी यहीं कामना है।

टीम में प्रतिभाग करने वाले छात्र सौरव,अभिषेक,परिभाष,अभिश्रांत्र, प्रशांत, शशांक, अमन, श्वेत,संतोष, अनीश,अंजली, खुशबू,रिया, सुलानिया, जॉर्डन, विशाल, सतेन्द्र, अभिषेक चौहान, सहित अन्य लोग खेल में शामिल रहें। दोनों टीम के खिलाड़ियों को उप प्रधानाचार्य डॉ0 उमेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमित पटेल, उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमित गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ0 एसडी केसर, डॉ0 मुकेश राना,डॉ0 प्रमोद यादव, कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ0 विवेक श्रीवास्तव, डॉ0 अमित गुप्ता, डॉ0 पंकज कुमार, डॉ0 राना प्रताप, डॉ0 विजय यादव, सहित डॉक्टर्स एवं कर्मचारियों ने जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!