अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार व मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के दृष्टिगत नया पुलिसिंग सर्किल स्थापित करने की पहल पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शासन से किया है।
इस नवीन सर्किल में तीन थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बसखारी, कटका और हंसवर को शामिल किया जाएगा। सर्किल का मुख्यालय बसखारी में स्थापित होगा।
वर्तमान समय के दौरान जनपद में 18 थाने व कोतवाली के साथ एक महिला थाना हैं, उन्हें पांच सर्किल क्षेत्रों के अंतर्गत अकबरपुर, जलालपुर, आलापुर, टांडा और भीटी में बांटा गया है। नए सर्किल के लिए अकबरपुर सर्किल से थाना बसखारी जलालपुर सर्किल से कटका थाना और टांडा सर्किल से हंसवर थाना को निकाला जाएगा।
इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि नए सर्किल के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। शासन से अनुमति मिलते ही इस पर काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा। यह कदम जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने में निर्णायक भूमिका निभाने में मददगार साबित होने की संभावना होगी।
मजबूत व्यवस्था में अकबरपुर सर्किल में चार थाने – अकबरपुर, बेवाना, सम्मनपुर और बसखारी है, टांडा कोतवाली सर्किल में टांडा, अलीगंज, इब्राहिमपुर और हंसवर थाने आते हैं। जलालपुर सर्किल में जलालपुर जैतपुर, मालीपुर और कटका थाने शामिल हैं।
आलापुर सर्किल में आलापुर, जहांगीरगंज और राजेसुल्तानपुर थाने है। भीटी सर्किल में भीटी अहिरौली महरुआ और महिला थाना शामिल हैं। हालांकि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की इस पहल के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। जानकारों का मानना है कि इस व्यवस्था के लागू होने पर कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने में निर्णायक भूमिका अदा होगी।