Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरलूट कांड का खुलासा न करना और राजनैतिक दबाव के शिकार हुए...

लूट कांड का खुलासा न करना और राजनैतिक दबाव के शिकार हुए थाना अध्यक्ष अलीगंज, कप्तान ने किया लाइन हाजिर-भूपेंद्र सिंह को मिला थाने का चार्ज

अम्बेडकरनगर जिले के अलीगंज थाने पर तैनात रहें थाना अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव को कप्तान ने लाइन हाजिर करते हुए थाने की कुर्सी जनपद मुख्यालय पर डायल 112 में तैनात रहें प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह को नवीन जिम्मेदारी थाना अध्यक्ष अलीगंज मनोनीत कर सौंपा है।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

जनपद में डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह को मिली अलीगंज थाने की नवीन जिम्मेदारी

अम्बेडकरनगर जिले के अलीगंज थाने पर तैनात रहें थाना अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव को कप्तान ने लाइन हाजिर करते हुए थाने की कुर्सी जनपद मुख्यालय पर डायल 112 में तैनात रहें प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह को नवीन जिम्मेदारी थाना अध्यक्ष अलीगंज मनोनीत कर सौंपा है।

गौरतलब हैं कि उक्त कार्रवाई को गत लगभग 20 दिनों पूर्व हुई लूट कांड का खुलासा न करने व गत दिनों पूर्व भाजपा के जनपद प्रभारी मंत्री के आगमन पर जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी की मौजूदगी में मंडल अध्यक्ष टांडा तेजस्वी जायसवाल ने उनके द्वारा की जा रही अनैतिक गतिविधियों की शिकायत किया था।

जिस पर संज्ञान लेते हुए जनपद के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार से वार्ता प्रभारी मंत्री और जिलाध्यक्ष की हुई उसके बाद जांच करा कर शिकायत की सत्यता पाए जाने पर उन्हें थाने की कुर्सी से हाथ दोने के साथ लाइन हाजिर होने का शिकार होना पड़ा।

ज्ञातव्य हो कि केस नंबर 1.. अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत किराना व्यापारी से तमंचे के बल पर हुई लूट कांड का लगभग 20 दिनों बाद भी खुलासा न कर पाने पर असफल थाना अध्यक्ष पर पुलिस अधीक्षक की गाज गिरी है, हालांकि जनपद की एस ओ जी टीम भी लूट कांड का खुलासा करने में असफल हो चुकी हैं।

केस नंबर 2…. गत दिनों पूर्व जनपद मुख्यालय पर भाजपा के प्रभारी मंत्री का आगमन हुआ था जिसमें जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी की मौजूदगी में मंडल अध्यक्ष टांडा तेजस्वी जायसवाल ने दमदारी से उनके द्वारा खुली छूट दे कर कराई जा रही गौव कसी से लेकर लूट कांड प्रकरण में निर्दोष लोगों को थाने में बैठा कर अनैतिक धन कमाने के बाद थाने से छोड़ देने आदि के मामले की शिकायत हुई थी इसको भी थाना अध्यक्ष अलीगंज राजीव श्रीवास्तव के ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर की कार्रवाई को जोड़ कर देखा जा रहा हैं।

उल्लेखनीय हैं कि थाना अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव को लाइन हाजिर करते हुए तत्काल प्रभाव से थाने का चार्ज लेते हुए हटा दिया गया है। तथा उनके स्थान पर तेजतर्रार डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह को अलीगंज थाने में थाना अध्यक्ष मनोनीत कर थाने की कमान सौंपी गई हैं।

ज्ञात हो कि गत 11 मार्च की रात्रि लगभग 9.30 बजे टांडा नगर क्षेत्र छोटी बाजार के किराना व्यापारी अनवर पुत्र शिराजुद्दीन से व्यापारियों से वसूली कर लौटते समय अज्ञात तीन बदमाशों ने सलेमपुर स्थित टांडा-अकबरपुर मुख्य मार्ग पर टांडा ब्लॉक कार्यालय के समीप तमंचे के बल पर स्कूटी और स्कूटी के डिग्गी में रखा लगभग साढ़े चार लाख लूट कांड को अंजाम देते हुए बेखौफ अपराधी घटना स्थल से फरार होने में कामयाब हो गए थे।

उपरोक्त घटने के खुलासे के लिए थाना अलीगंज और एस ओ जी टीम व सर्विलांस टीम सहित कुल पांच टीमों को लगाया गया था। घटना के बीते 20 दिनों बाद भी पांचों टीमों द्वारा घटना के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं जुटा पाई।

हालांकि एस ओ जी टीम और थाना अलीगंज पुलिस टीम ने लगभग 7 दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जब की पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों के कई परिजनों ने पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों को मारने पीटने का भी आरोप लगाया गया।

यहीं नहीं यहां तक दबी जुबान से लोगो ने आरोप लगाया कि मोटी रकम वसूल कर हिरासत में लिए गए लोगों को थाने से छोड़ा गया था। चाय खानों, पान की दुकानों पर चर्चा भी बनी रही की थाना अलीगंज अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने लाखों रुपए हिरासत में लिए गए लोगों से वसूल किए।

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक जब से थाने का चार्ज राजीव श्रीवास्तव को मिला उनके द्वारा बिना अवैध धन उगाही किए किसी कामों को निष्पादित नहीं किया जाता था। इनके कार्यखास एक सिपाही को ही वसूली के लिए उन्होंने अधिकृत कर रखा था।

थाने के अन्य दरोगा व सिपाही उनकी कार्यशैली से हैरान और परेशान हो चुके थे। आखिर कार्य पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने अपनी जांच पड़ताल पूरी करने के बाद थाना अलीगंज अध्यक्ष के ऊपर हंटर चलाते हुए लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई इससे थाने से जुड़े पुलिस कर्मियों को तो राहत मिली ही उसके साथ क्षेत्रीय लोगों का उनके द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न भी अब खत्म हो जाएगा।

खैर अब थाना अलीगंज अध्यक्ष की कुर्सी पर डायल 112 में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात रहे भूपेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने नवीन तैनाती दे कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

आप को अवगत कराता चलू कि फिलहाल लूट कांड के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा गठित की गई सभी टीमें घटना का अनावरण करने में सफलता हासिल नहीं कर पा रही हैं। जो क्षेत्र में ज़ोर -शोर से चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!