Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरशहीद पर्व के दौरान पंख संस्था अम्बेडकर नगर ने कराया स्वैच्छिक रक्तदान,...

शहीद पर्व के दौरान पंख संस्था अम्बेडकर नगर ने कराया स्वैच्छिक रक्तदान, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अम्बेडकरनगर जिले में शहीदों के बलिदान की यादों में पंख उड़ान एक उम्मीद कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष वतन के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों शहीदों के पर्व पर कराया जाएगा

डॉ नृपेंद्र सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार राज्य मुख्यालय

70 रक्तदानियों ने स्वेच्छा से किया स्वैच्छिक रक्तदान

अम्बेडकरनगर जिले में शहीदों के बलिदान की यादों में पंख उड़ान एक उम्मीद कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष वतन के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों शहीदों के पर्व पर कराया जाएगा रक्तदान इसी क्रम में आज 24 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी के 94 वें शहीदी पर्व के मद्देनजर समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

संयुक्त रूप से पंख संस्था ,निफ़ा संस्था, पार्थ डाईंग मिल और शिवम् हॉस्पिटल जहाँगीरगंज के तत्वाधान मे अम्बेडकरनगर जनपद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, बीसीटीवी मंडल अयोध्या और रक्तकेंद्र राजकीय मेडिकल कॉलेज के सहयोग से 87 रक्तदानियों ने स्वेच्छा से पंजीकरण कराया जिसमे से स्वस्थ्य पाए गए 70 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

गौरतलब हैं कि रक्तदान शिविर में पार्थ थ्रेड प्राइवेट लिमटेड के सी.एम.डी ए.पी.पांडेय और एम.डी अंकित पांडेय जी ने अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित किया एवम मैनेजर बिनोद पाण्डेय ने अपनी स्वेच्छा से स्वयं रक्तदान करके शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत किया।

संस्था के जिम्मेदारों ने कहा कि असहाय लोगों की जिंदगी बचाने के उद्देश्यों से हम सभी लोगों को आगे बढ़चढ़ कर रक्तदान करने के लिए हिस्सा लेना चाहिए, आप के एक यूनिट रक्त से किसी की जिंदगी को दुबारा जन्म मिल सकता हैं, आप के शरीर का एक एक कतरा असहाय लोगो के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं, सभी को जागरूक होकर रक्तदान शिविर के आयोजन के दौरान सहयोग करने का मन बनाना चाहिए।

रक्तदान शिविर के आयोजन कार्यक्रम को पंख सचिव शंशाक शेखर सिंह और अध्यक्ष मनप्रीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में शुभारंभ कराया गया, सफल कार्यक्रम आयोजन में पार्थ थ्रेड प्राइवेट लिमटेड के एमडी अंकित पांडेय की प्रेरणा से उनके मिल के कर्मचारीयो का अतिमहत्वपूर्ण सहयोग रहा। जिसकी कार्यक्रम में मौजूद सभी ने सराहना किया।

रक्तदान शिविर कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विनोद कुमार पांडेय,राकेश कुमार सिंहा, आनन्द कुमार गुप्ता,विनोद मिश्रा,अर्जुन सिंह,दयाशंकर,हेमचंद्र गोयल,अभिषेक मिश्रा, लालजी वर्मा,सुशील कुमार, छोटन अंसारी,शंभू,राधा मोहन राम, सतीराम,लवकुश, सुरेन्द्र उपाध्याय अमित कुमार हार्दिक गौर समर बहादुर सिंह कर्मवीर भारती गुलबिश वर्मा शालू राव शिव कुमार पांडेय प्रवीण कुमार रामतेज मिश्रा सुनील कुमार नरेंद्र कुमार प्रजापति रवि कुमार सतीश गुप्ता ऋषभ वर्मा सुस्मित पुष्पेंद्र आदि ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कर सहयोग प्रदान किया।

रक्तदान शिविर केंद्र के आयोजन के दौरान डॉक्टर महिमा शर्मा,मंडल पीआरओ बिंदेश्वरी प्रसाद,काउंसलर दीपक नाग, लैब टेक्नीशियन नवीन दीक्षित, MBBS स्टूडेंट चर्चिल,पूजा, इशिका,प्रतिभा,सुप्रिया,रामनिवास, शशि,दृष्टि,कृष्णकांत,शिव बहादुर,पंकज आदि की उपस्थिति रहे।
पंख संस्था से जुड़े सहयोगी के रूप में गोविंद कनौजियाँ, विपिन कुमार, काशिफ़ अहमद आदि की सराहनीय उपस्थिति दर्ज हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!