Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरडीएम ने सभी राजनैतिक दलों के साथ किया बैठक, बसपा को छोड़...

डीएम ने सभी राजनैतिक दलों के साथ किया बैठक, बसपा को छोड़ अन्य दलों ने नहीं दिया बूथ एजेंटों की सूची-दिया आवश्यक दिशा निर्देश

अम्बेडकरनगर जनपद में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के क्रम में निर्वाचन नामावली के मद्देनजर राजनैतिक दलों के साथ जिलाधिकारी के नेतृत्व में महत्पूर्ण बैठक का आयोजन हुआ।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जनपद में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के क्रम में निर्वाचन नामावली के मद्देनजर राजनैतिक दलों के साथ जिलाधिकारी के नेतृत्व में महत्पूर्ण बैठक का आयोजन हुआ।

गौरतलब हैं कि जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की इस दौरान अपर जिला अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी को छोड़ कर अन्य किसी दलों ने बूथ लेबल एजेंटों की सूची नहीं दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी दलों को तत्काल बूथवार एजेंट नियुक्त कर सूची जमा करने का निर्देश दिया।

सभी राजनैतिक दलों से कहा गया कि वे अपने बूथ लेबल एजेंट को सक्रिय भूमिका में एक्टिव करें। बीएलओ से समन्वय स्थापित कर त्रुटि रहित मतदाता सूची बनवाने में मदद करें। डीएम ने सभी दलों से कहा चुनाव का इंतजार न करें, मतदाता सूची, निर्वाचन पहचान कार्ड मतदेय स्थल और मतदान केंद्र से जुड़ी शिकायतें भी से बताएं।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अगर सभी दल अभी से कमियों को दूर करने में लग जाएंगे तो चुनाव से पहले त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार हो जाएगी। इस दौरान बैठक में तहसीलवार व विधानसभा स्तर पर उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

उपरोक्त बैठक में भाजपा, बीएसपी, कांग्रेश, सपा, कम्युनिस्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी, और अपना दल के प्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ महेंद्र चंद्र द्विवेदी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा, सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति दर्ज हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!