
संवाददाता आलापुर अम्बेडकरनगर।
अम्बेडकरनगर जनपद के थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत गाँव गढ़वल निवासी विकलांग दलित और उसके बच्चों की कुछ सवर्ण दबंगों ने पिटाई करके जातिसूचक गालियां देते हुए खूब बेइज्जत किया।
मामला राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत मदैनिया बाजार का है जहां पर उमेशचंद्र पाण्डेय पुत्र राम उजागिर पहले तो गढ़वल निवासी सभाजीत के पुत्र प्रशांत तथा उसके साथी रवि पुत्र विजय को रास्ते में खड़े होने के कारण जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गलियां देते है।
विरोंध करने पर उमेश पाण्डेय उन्हें दौड़ा कर चप्पलों से मारने लगते है । जब बच्चे किसी तरह छुड़ाकर वहां से भागते हैं तो उमेश पाण्डेय अपने तीन अन्य अज्ञात सहयोगियों के साथ लाठी डंडा लेकर प्रशांत के पिता सभाजीत के दुकान पर पहुंच कर मौजूद प्रशांत और रवि की लाठी डंडों से पिटाई करने लगते है।
बच्चों को पीटता देख सभाजीत जब बीच बचाव के लिए जाते हैं तो सभाजीत को भी धक्का दे देते है। विकलांग होने के कारण सभाजीत गिर जाते हैं। और उन्हें भी लाठी डंडों से पीटने लगते है ,शोर सुनकर जब लोग दौड़ कर आते हैं तो उमेशचंद्र पाण्डेय के साथ उनके सभी सहयोगी जान से मारने की धमकी देते हुए चले जाते हैं।
पीड़ित की मदैनिया बाजार में एक गुमटी में छोटी सी परचून की दुकान है, अब इस घटना के उपरांत पीड़ित का पूरा परिवार भयभीत है। थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर से बात करने पर थानाध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में है और प्राप्त तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी ।आरोपियों को गिरफ्तार करके जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।