Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरकार्यक्रम संयोजक प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आदित्य मोदनवाल ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को...

कार्यक्रम संयोजक प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आदित्य मोदनवाल ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को किया आरंभ

अम्बेडकरनगर जिले की टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टांडा नगर इकाई द्वारा S.F.D. आयाम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अरविन्द सोनी ब्यूरो प्रमुख अम्बेडकरनगर

संपर्क सूत्र 8887548830

अम्बेडकरनगर जिले की टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टांडा नगर इकाई द्वारा S.F.D. आयाम के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Sunday_For_Society के तहत टांडा नगर के अंतर्गत TNPG कॉलेज परिसर में श्री राम रघुवीर अग्रवाल जी की प्रतिमा की सफाई एवं स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम किया गया। जिस में मुख्य रूप से श्री आनंद गुरु जी एवं डा शिवम गुरु जी विभाग सह संयोजक विज्ञेश श्रीवास्तव जी,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आदित्य मोदनवाल जी, टांडा नगर मंत्री वीर प्रताप सिंह जी,नगर सह मंत्री मुस्कान जायसवाल जी,आदर्श गौंड जी एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

जिसमें विभाग सह संयोजक विज्ञेष श्रीवास्तव जी ने कहा स्वच्छता एक आदत है जो हर किसी के जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। मुझे उम्मीद है कि हमारे स्कूल परिसर की सफाई और रखरखाव में हमारे प्रयास हमारे समाज को स्वच्छ रखने में एक छोटा कदम है।

टांडा नगर सह मंत्री मुस्कान जायसवाल जी और पूर्व नगर सह मंत्री आदर्श गौंड जी ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत के हर क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त बनाना है। चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी। इसके अलावा, इसका मुख्य उद्देश्य सभी सार्वजनिक और निजी स्थानों पर स्वच्छता और स्वच्छता बनाए रखने की आदत को प्रोत्साहित करना है।

चाहे वो सड़कें हों, गलियाँ हों, दफ़्तर हों, घर हों या फिर देशभर में सार्वजनिक बुनियादी ढाँचा। इसके अलावा, इस अभियान का सबसे अच्छा पक्ष यह है कि स्वच्छता पर ज़ोर दिया जा रहा है और सभी स्कूलों, कॉलेजों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है।

नगर मंत्री वीर प्रताप सिंह जी ने कहा कि स्वच्छता का यह अभियान न केवल लोगों के बीच गति पकड़ रहा है, बल्कि हमारे समाज में भी व्यापक बदलाव ला रहा है। इस अभियान के दौरान कार्यक्रम एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आदित्य मोदनवाल जी कहा कि हम लोग हर रविवार को इसी तरह कार्यक्रम करते रहेंगे …

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!