
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले होली पर्व के दौरान त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन एवं उच्च प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम कर रखा है।
उल्लेखनीय हैं कि जनपद में 1904 स्थानों पर होलिका दहन का आयोजन होगा और 21 स्थानों से पूरे जनपद में जुलूस निकाले जाने की व्यवस्था करने की अनुमति दी गई हैं। इस वर्ष होली पर्व और जुमा एक ही दिन होने के कारण पुलिस प्रशासन ने विशेष रूप से व्यवस्थाओं का प्रबंध सतर्कता बरते हुए किया है।
आप को बता दें कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों की पहचान सुनिश्चित कर ली गई हैं। अकबरपुर, जलालपुर, टांडा तथा भीटी में चार ड्रोन से हवाई निगरानी कर नजर रखी जाएंगी। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में लगभग एक हजार सीसीटीवी कैमरों को जनपद के पुलिस लाइन के निगरानी केंद्र से जोड़े रखने की व्यवस्था कर रखी है।
जिले के 20 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की विशेष नजर रहेंगी। गली-मोहल्लों में कलस्टर और क्यूअर्टि टीमें गस्त करेंगी। प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्देश अधीनस्थों को जारी किए हैं। किसी भी विवादित स्थलों व मस्जिदों के सामने होलिका दहन की अनुमति कदापि नहीं होंगी। निर्धारित मानक से अधिक तेज डीजे बजाने पर कार्रवाई तय की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच पड़ताल की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि कम्युनिटी पुलिसिंग को विशेष बढ़ावा दिया जाएगा। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस की विशेष व्यवस्था बनाई गई है। स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी भी प्रकार की अराजकता एवं अशांति पैदा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही तय की जाएगी।