
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले की टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक शादी समारोह कार्यक्रम में भाजपा नेता के पहुंचने पर पूर्व सभासद एवं उसके हिस्ट्रीशीटर भाई व भू माफिया भाई ने भाजपा नेता पर हमला बोलते हुए मारपीट की गई तथा भद्दी-भद्दी गालियां दी जाने लगी इस दौरान भाजपा नेता के मित्र ने बीचबचाव किया तो उस के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।
बताया जाता हैं, कि मारपीट के दौरान भाजपा नेता और उनके मित्र के गले में पहनी हुई 2-2 ग्राम की सोने की चैन झगड़े के उपरांत कहीं गिर गई। गौरतलब हैं कि पीड़ित भाजपा नेता घनश्याम यादव पुत्र स्वर्गीय रामदरश यादव निवासी मोहल्ला विंध्यवासिनी कालोनी मीरानपुर थाना कोतवाली टांडा 20 फरवरी 2025 को रात्रि लगभग 9.30 बजे जयराम यादव के लड़के की प्रीतिभोज कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला हयातगंज गए थे।
वही विपक्षी जयप्रकाश यादव पुत्र स्वर्गीय हरिराम यादव निवासी मोहल्ला हयातगंज हनुमानगढ़ी टांडा जो भाजपा नेता घनश्याम से पुरानी रंजिश रखते हैं। अपने हिस्ट्रीशीटर भाई तेज प्रकाश यादव व भू माफिया भाई मंशा यादव पुत्र स्वर्गीय हरिराम यादव निवासी उपरोक्त के साथ घात लगाए बैठे थे कि अचानक अनायास पीड़ित भाजपा नेता को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लात-घुसो से मारने लगे जब पीड़ित भाजपा नेता घनश्याम यादव के साथ गया मोनू यादव पुत्र उत्तम यादव निवासी मोहल्ला मिरानपुरा कोतवाली टांडा ने बीचबचाव करने का प्रयास किया तो विपक्षीगण ने मिलकर उसे भी बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया।
इसी दौरान पीड़ित भाजपा नेता और उनके साथ गए मोनू के गले में पहनी हुई 2-2 ग्राम सोने की चैन तथा सोने की लॉकेट कही मौके स्थल पर गिर गई। काफी खोज बिन के बाद भी नहीं मिली मारपीट के दौरान शादी समारोह एवं प्रीतिभोज कार्यक्रम में आए तमाम लोगों ने बीचबचाव किया तो विपक्षी बाद में जान से मार डालने की धमकियां दे कर घटना स्थल से भाग गए।
पीड़ित भाजपा नेता घनश्याम ने टांडा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर विपक्षीगण के खिलाफ आरोप लगाया है, कि ये सब अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं, पीड़ित अत्यंत भयभीत हैं, विपक्षी कभी भी पीड़ित भाजपा नेता घनश्याम व उसके परिवार के विरुद्ध कोई हत्या जैसी संगीन अपराध घटित कर सकते हैं। मारपीट के दौरान पीड़ित भाजपा नेता घनश्याम और उनके साथी को अंदरूनी व जाहिरा चोटें आईं हैं।
उक्त संबंध में टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रकरण जैसे ही संज्ञान में आया त्वरित जांच कर एक आरोपी जय प्रकाश यादव को हिरासत में ले लिया गया है। दो अन्य में हिस्ट्रीशीटर तेज प्रकाश यादव व भू माफिया मंशा यादव के फरार होने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो सकी उक्त संबंध में अपराध संख्या 00052/025 भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) 2023 की धारा 115 की उप धारा 2, 352, 351 उप धारा 3, 324 की उप धारा 2 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना टांडा कोतवाली में तैनात एस एस आई वेद प्रकाश यादव को सौंपी गई हैं। अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।