
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर। अयोध्या की ओर जा रहे चौपहिया वाहन के चालक ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर भागने के चक्कर में कई राहगीरों, वाहनों और फलों की दुकानों को भी टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अहिरौली में कटेहरी बाजार के रामदेव जनता इंटर कॉलेज के पास रविवार की देर शाम अयोध्या की ओर जा रहे तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने बाइक सवार अकारीपुर निवासी पंकज को टक्कर मार दी।

इसके बाद दुर्घटनास्थल से भागने के चक्कर में वाहन ने कटेहरी बाजार में सड़क किनारे ठेलों पर खरीदारी कर रहे कटेहरी बाजार निवासी लालजी गुप्ता (52) और अकारीपुर निवासी अनुज (25) को भी चपेट में ले लिया। इसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे कई बाइकों और फल की दुकानों को टक्कर मारते हुए भाग निकला।
इसमें दो अन्य लोग भी वाहन की चपेट में आकर जख्मी हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस बीच पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। आनन-फानन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी व जिला अस्पताल भेजवाया गया।
डॉक्टरों ने लालजी व अनुज को मृत घोषित कर दिया। हादसे में पंकज, आशाजीतपुर निवासी राममूरत मौर्य व अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं।दुर्घटनास्थल से भागकर अयोध्या की ओर जा रहे वाहन को पुलिस ने अहिरौली थाना के आगे पेट्रोल पंप के पास से पकड़ लिया। हालांकि चालक भाग निकलने में कामयाब रहा। बताया जा रहा है कि चालक नशे में था।