
गालीबाज दरोगा ने एंबुलेंस के द्वारा ले जा रहे मरीज की गाड़ी रोक कर VIP फॉर्च्यूनर को दिया रास्ता, घंटों जाम में फंसी रही एंबुलेंस, अपने को एक सांसद का खास बता कर रौब ग़ालिब करना बना उसका शौक
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के महरुआ थाने में तैनात एक दरोगा द्वारा गत दिनों एक एंबुलेंस में तड़पते मरीज को लेकर अस्पताल में एडमिट करने के लिए लेकर जा रही थी, की महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत साहू स्वीट हाउस एवं टी स्टॉल के पास लगे भीषण जाम में एक एंबुलेंस के आगे फॉर्च्यूनर को पास कराकर चाटुकारिता सिद्ध करने के उद्देश्यों से जाम से एंबुलेंस में तड़पते मरीज को रोक कर पास करा दिया गया।

इस दौरान एंबुलेंस मरीज को लेकर घंटों जाम में जूझती रही विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक महरुआ थाने पर तैनात उप निरीक्षक प्रभात गंगवार बीते दिनों महरुआ थाने के क्षेत्र अंतर्गत साहू स्वीट हाउस एवं टी स्टॉल के पास रूट डाइवर्जन कराने के उद्देश्यों से ड्यूटी पर तैनात थे कि अचानक उस समय भीड़ अत्यधिक होने के कारण जाम की स्थिति बनी हुई थी और उस दौरान उसी भीड़ के समय एक एंबुलेंस मरीज को लेकर जिला अस्पताल के लिए जा रही थी उसी समय एक VIP फॉर्च्यूनर गाड़ी भी उसी भीड़ में घुस गई जैसे ही उस फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठे नेता जी को उप निरीक्षक प्रभात गंगवार ने देखा तुरंत एंबुलेंस को रोक कर नेता जी की VIP फॉर्च्यूनर गाड़ी को रास्ता दे कर वहां से तुरंत पास करा दिया गया। इस घटना से लोगो में आक्रोश व्याप्त हो उठा।
लेकिन गालीबाज महरुआ थाने पर तैनात दरोगा जी से उलझे कौन बताया जाता हैं, कि वह सीधे मुंह बात तक नहीं करते अपने को बरेली के एक सांसद का खास बताते फिरते हैं, अपनी गालीबाज क्रूरता में महारत हासिल करने वाले इन दरोगा जी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से फोटो भी वायरल हो रहा हैं।
लेकिन इस हरकत को अभी तक पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने संज्ञान नहीं लिया बताया जाता हैं, की न्याय के देवता कहलाए जाने वाले पुलिस अधीक्षक केशव कुमार जी ने जब से नवागत पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यभार संभाला है, तब से खबर लिखे जाने तक जनता से बत्तमीजी करने की पुलिस द्वारा किए जा रहें अभद्रता की सूचना मिलने पर सीधे निलंबन की कार्रवाई किया जाता हैं। इस प्रकार की कार्यशैली पर उनकी जनता के बीच प्रशंसा भी हो चुकी हैं।
लेकिन इस गालीबाज क्रूरता के धनी दरोगा जी के द्वारा एंबुलेंस को रोक कर VIP फॉर्च्यूनर गाड़ी को रास्ता दे कर भीड़ से निकलने के लिए रास्ता देना और मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस को घंटों रोकना और मरीज की तड़पती स्थित को नजरअंदाज करने वाले दरोगा पर अब तक कार्रवाई तय नहीं होना संशय का विषय बना हुआ हैं।
लोगो का कहना हैं कि इस गालीबाज महरुआ थाने पर तैनात दरोगा प्रभात गंगवार द्वारा अपने आपको बरेली के एक सांसद का भतीजा भी बता कर रौब ग़ालिब किया जाता हैं। बीते वर्षों पूर्व में एक वकील के साथ अभद्रता करने पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुंभ द्वारा मात्र लाइन हाजिर की कार्रवाई से दंडित किया था जिसके चलते इनका मन निरंतर बढ़ता ही जा रहा हैं।