Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरतीर्थयात्रियों की बस से टक्कर जबरन की पिटाई बस की चाभी लेकर...

तीर्थयात्रियों की बस से टक्कर जबरन की पिटाई बस की चाभी लेकर फरार, यात्रियों ने किया हंगामा, उपद्रवी गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर जिले में फॉर्च्यूनर सवार दबंगों ने कुंभ मेले लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस के ड्राइवर को जबरन अगवाकर लिया। बसखारी थाना क्षेत्र में हुई इस बड़ी घटना में झारखंड से आए लगभग 50 तीर्थयात्री कुंभ मेले से नहान कर के अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करते हुए वाराणसी के लिए जा रहे थे।

अवध की शान - आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले में फॉर्च्यूनर सवार दबंगों ने कुंभ मेले लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस के ड्राइवर को जबरन अगवाकर लिया। बसखारी थाना क्षेत्र में हुई इस बड़ी घटना में झारखंड से आए लगभग 50 तीर्थयात्री कुंभ मेले से नहान कर के अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करते हुए वाराणसी के लिए जा रहे थे।

इस दौरान घटना उस समय हुई जब बस चालक रास्ता भटककर बसखारी चौराहे पर पहुंचा तो वह बस की एक फॉर्च्यूनर मामूली टक्कर हो गई, उसके बाद फॉर्च्यूनर में सवार उतरे दबंगों ने न केवल बस चालक को पीटा बल्कि उसको जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और बस की चाभी भी चीन ली।

इस घटना से आक्रोशित तीर्थयात्रियों ने बस में से उतरकर बसखारी चौराहे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया, इस दौरान वहां भीड़ जमा होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाया।

क्षेत्रा अधिकारी शहर ने बताया कि पुलिस टीम का गठन कर दिया गया था, त्वरित घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, सभी तीनों घटना में शामिल अभियुक्त आलापुर थाना क्षेत्र के निवासी है। उनके ऊपर विधिक कार्रवाई कर उचित कार्रवाई की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!