Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरजिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर महाकुंभ के श्रद्धालुओं...

जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर महाकुंभ के श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का किया भौतिक निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अम्बेडकरनगर 10 फरवरी 2025। महाकुंभ मेला को देखते हुए प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु जनपद के विभिन्न मार्गों से होकर अयोध्या धाम एवं अपने गंतव्य हेतु गुजर रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए सुगम आवागमन एवं यातायात तथा अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एवं उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी के साथ आवागमन के प्रमुख मार्गों एवं स्थलों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे दोस्त पुर रोड गौहन्ना चौराहा, यादव नगर, चनहा चौराहा सहित विभिन्न स्थलों पर स्थिति का अवलोकन किया और ड्यूटी प्वाइंट पर लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने महाकुंभ मेला के आयोजन में अम्बेडकरनगर से होकर जाने और आने वाले वाहनों एवं श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के दृष्टिगत नियमित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सजग रहने तथा शासन के मंशानुसार प्रत्येक श्रद्धालु को यातायात एवं आवागमन की सुगम एवं सुचारु व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

   ज्ञातव्य है कि जनपद से गुजरकर अपने गंतव्य को जाने वाले सभी श्रद्धालुओ के लिए शासन के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा खाने-पीने, ठहरने आदि की जनपद के विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था की गई है। जहां श्रद्धालुओं को जलपान एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है श्रद्धालु जो अच्छी यादें महाकुंभ प्रयागराज से लेकर आए हैं उसी प्रकार से अच्छी यादें अंबेडकर नगर से अयोध्या एवं अपने गंतव्य को लेकर जाएं।1
  1. ↩︎
RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!