Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरअम्बेडकरनगर पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी...

अम्बेडकरनगर पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली – चार बदमाश गिरफ्तार, एक फरार अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

अम्बेडकरनगर जनपद की पुलिस ने बदमाशों की सफल मुठभेड़ की कार्रवाई में ट्रैक्टर-ट्राली लूट के प्रकरण का सफल अनावरण करते हुए चार मदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगीं हैं, वही एक अन्य फरार होने में सफल रहा।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जनपद की पुलिस ने बदमाशों की सफल मुठभेड़ की कार्रवाई में ट्रैक्टर-ट्राली लूट के प्रकरण का सफल अनावरण करते हुए चार मदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगीं हैं, वही एक अन्य फरार होने में सफल रहा।

ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त प्रकरण 6 फरवरी 2025 का बताया जा रहा हैं, जब विजय वर्मा नाम के व्यक्ति से बदमाशों ने चीनी मिल मिझौड़ा से लौटते समय तिवारीपुर मिझौड़ा मार्ग पर मुस्लिम पट्टी पुलिया के समीप उनका ट्रैक्टर-ट्राली बदमाशों ने लूट लिया था, बदमाशों ने विजय को बंधक बनाकर जंगल में छोड़ दिया था।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर स्वाट टीम, एसओजी और सर्विलांस टीम को लूट प्रकरण का खुलासा करने के लिए लगाया गया। शनिवार देर रात्रि मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम नगहरा रोड स्थित वर्मा ईट भट्टे के पास पहुंची। जैसे ही पुलिस टीम ने ट्रैक्टर और बाइक को रोकने का प्रयास किया गया, बदमाशों ने ताबड़तोड़ पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया, पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से एक बदमाश मुन्ना सिंह उर्फ श्रवण कुमार घायल हो गया।

गिरफ्तार आरोपियों में मुन्ना सिंह के अलावा कुलदीप सिंह उर्फ छोटू, अंकित चौबे, अभिषेक उपाध्याय उर्फ नारायण उपाध्याय शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया ट्रैक्टर-ट्राली, दो बाइक, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मुकुल बाल्मीकि फरार होने में सफल साबित हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!