
अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले में सरकारी कार्यालयों को पेपरलेस बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ई-ऑफिस की बैठक के दौरान उक्त जानकारी निकल कर सामने आई कि जिले के 37 विभागों में ई-ऑफिस सिस्टम सफलतापूर्ण लागू किया जा चुका है।
जिला अर्थ एवं संख्यक अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि उक्त उपलब्धि जिलाधिकारी के नेतृत्य और मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला के द्वारा किए गए सार्थक प्रयासों का परिणाम है।
ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बैठक के दौरान बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली से न केवल फाइलों के संचालन में तेजी आएगी बल्कि कागज़ातों की बचत से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
ई-ऑफिस के प्रमुख लाभों में फाइलों की आसान ट्रैकिंग दस्तावेजों की बेहतर सुरक्षा, और डिजिटल माध्यम से फाइलों का त्वरित हस्तांतरण एवं निस्तारण शामिल हैं।
ई-ऑफिस के लागू होने से कार्यालयों की कार्यक्षमता में अधिक वृद्धि होगी और आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा। बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शेष बचें अन्य विभागों को भी जल्द से जल्द ई-ऑफिस प्रणाली से जुड़ने और सभी पत्रावलियों का संचालन इसी माध्यम से करने का निर्देश दिया है।