Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरIGRS पोर्टल पर शिकायत निपटारे में अम्बेडकरनगर ने किया टॉप: जनवरी माह...

IGRS पोर्टल पर शिकायत निपटारे में अम्बेडकरनगर ने किया टॉप: जनवरी माह में मिले पूरे 115 अंक, 19 थानों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

अम्बेडकरनगर ने सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के जिलों में IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर ने सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के जिलों में IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश एवं नेतृत्य में जिले ने जनवरी माह में कुल 115 अंक प्राप्त कर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट स्कोर प्राप्त किया है।

जिले के सभी 19 थानों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त प्रदर्शन में कोतवाली अकबरपुर, बेवाना, बसखारी, सम्मनपुर, टांडा, इब्राहिमपुर, अलीगंज, हंसवर, कटका, जलालपुर, मालीपुर, थाना जैतपुर, आलापुर, जहांगीरगंज, राजेसुलतानपुर, भीटी, अहिरौली, महरुआ, एवं महिला थाना बेहतरीन प्रदर्शन में शामिल हैं। सभी थानों ने प्रदेश स्तर पर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

पुलिस विभाग की सभी टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

उप निरीक्षक शिवांगी त्रिपाठी के नेतृत्य में IGRS सेल ने नियमित समीक्षा कर शिकायतों के निस्तारण में आने वाली बाधाओं को दूर किया। IGRS पोर्टल सेल में कांस्टेबल पूजा सिंह, मंजू पटेल, ललित मोहन यादव, प्रदीप कुमार और मनीष कुमार की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने इस उपलब्धि के लिए सभी पुलिसकर्मियों की सराहना किया।
पुलिस अधीक्षक केशव ने आश्वाशन दिया कि पुलिस भविष्य में इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!