Homeप्रदेशमहाकुंभ मेलें में भगदड़ AI कैमरे में 120 संदिग्ध दिखे: कुछ लोगों...

महाकुंभ मेलें में भगदड़ AI कैमरे में 120 संदिग्ध दिखे: कुछ लोगों के भीड़ में घुसने से भगदड़ मची साजिश की आशंका पर ATS-STF टीम जांच में जुटी

लखनऊ। महाकुंभ मेलें में मौनी अमावस्या के स्नान से पहले मची भगदड़ में नया मोड सामने आ रहा हैं। भगदड़ में साज़िश रचने की आशंका जताई जा रही हैं।

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

लखनऊ। महाकुंभ मेलें में मौनी अमावस्या के स्नान से पहले मची भगदड़ में नया मोड सामने आ रहा हैं। भगदड़ में साज़िश रचने की आशंका जताई जा रही हैं। अवध की शान न्यूज़ के सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश STF और महाकुंभ मेलें की पुलिस इस घटना की साज़िश के एंगल से जांच कर रही हैं।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार घटना के समय मौजूद दो लोगों ने बताया कि भगवा झंडा लेकर कुछ लोग अचानक भीड़ में घुस गए थे, जिनकी वजह से भगदड़ की शुरुआत हुई इन दावों की पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही हैं। STF को उस समय एक्टिव कुछ मोबाइल फोन बंद मिल रहें हैं।

इससे भी साज़िश की आशंका को बल मिल रहा हैं। STF संगम नोज पर 16 हजार से ज्यादा मोबाइल फोन की जांच कर रही हैं। इनमें 100 से ज्यादा मोबाइल नंबर 24 घंटे सर्विलांस टीम की गहन नजर पे हैं। महाकुंभ में 28 जनवरी की देर रात लगभग 11.30 बजे संगम नोज इलाके में भगदड़ हुई थी, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 30 लोगों की मौत हुई हैं, और 60 लोग घायल हुए हैं।

120 संदिग्ध चेहरों की AI से पहचान

STF से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि घटना स्थल पर लगे कैमरों के फुटेज की फोरेंसिक जांच कराई जा रही हैं, वही सूत्रों की मानें तो 120 संदिग्ध चेहरों की AI तकनीक से पहचान कर ली गई हैं। हालांकि किसी को भी अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है।

उत्तर प्रदेश ATS ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। उनकी एक टीम STF के साथ काम कर रही हैं। जो वीडियो सामने आए हैं, उनकी भी फोरेंसिक एनालिसिस करवाई जा रही हैं।

STF के एडीजी पहुंचे महाकुंभ

STF के एडीजी अमिताभ यश भी अपनी टीम के साथ रविवार को महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने संगम नोज का निरीक्षण किया। संगम में बोट से व्यवस्था देखी पुलिस अफसरों से भी बात किया।

जानिए क्यों हैं, साज़िश की आशंका

दरअसल महाकुंभ मेलें की शुरुआत होने से पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भरा वीडियो वायरल किया था, उसने महाकुंभ मेलें में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने का ऐलान किया था, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में पुलिस ने मार गिराया था, जिसके बाद उसने धमकी दी थी।

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाकुंभ को लेकर धमकी देने का मामला सामने आया था, इसकी जांच भी पुलिस कर रही हैं। आईबी और लोकल इंटेलिजेंस ने भी अधोरी के रूप में महाकुंभ मेलें में आतंकियों के द्वारा गड़बड़ी किए जाने की रिपोर्ट दी थी।

जांच में सभी पहलू दिखेंगे

अवध की शान न्यूज़ के लखनऊ संवाद सूत्र ने भगदड़ मामले की जांच कर रहें आयोग के सदस्य, सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी वीके गुप्ता से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं, कि क्या परिस्थितियां थी कि, क्या कारण थें ताकि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति न बने।

जब उनसे पूछा गया कि साज़िश के एंगल पर भी जांच कर रहें हैं, तो उनका जवाब था कि परिस्थितियां और कारण में हम सभी पहलुओं को देखेंगे, साथ ही सोशल मीडिया कंटेंट को भी देखेंगे, वीडियो क्लिप को भी देखेंगे और लोगो से बयान लेंगे।

अब आगे क्या होगा जानते हैं।

फिलहाल जांच जारी है, और STF हर बिंदु पर गहनता से गौर कर रही हैं। जांच एजेंसियां अब भगदड़ में साज़िश की आशंका पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान ऐसे में पुलिस और सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट मोड पर हैं।

महाकुंभ मेलें में जुटने लगी श्रृद्धालुओं की भीड़

भगदड़ के बाद महाकुंभ मेला कुछ खाली हो गया था, लेकिन बसंत पंचमी अमृत स्नान के लिए फिर श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगीं हैं। संगम में स्नान करने वाले श्रृद्धालुओं ने बताया कि महाकुंभ में बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा हैं, यहां पर उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार की व्यवस्था बहुत अच्छी है। महिला सुरक्षा को लेकर व्यवस्था बहुत शानदार देखने को मिली। रविवार को एक करोड़ से ज्यादा श्रृद्धालुओं ने स्नान किया।

पढ़िए साज़िश को लेकर क्या कहते हैं, साधु-संत

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महराज ने कहा कि-भगदड़ की घटना में साज़िश को लेकर इंकार नहीं किया जा सकता। जब से हमलोग प्रयागराज आए हैं, हमें टारगेट किया जा रहा हैं, यह भी कहा गया कि जो भी गंगा जी में स्नान करेगा वो पापी हैं, यह भी कहा गया कि गंगा जी का जलपान करने वाला बीमार पड़ जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमें लगता हैं, कि जितने भी वामपंथी हैं, जितने भी सनातन विरोधी हैं, उनकी नजर हमारे कुंभ मेले को लग गई हैं। कुछ क्लिप ऐसे भी सामने आए हैं, जिसमें किसी माता जी ने यह भी कहा है कि जब वो संगम नोज पर मौजूद थी तो कुछ कच्छाधारी पहुंचे लगभग 10 से 11 की संख्या में वो लोग थे उन्होंने माताओं, बहनों से धक्का मुक्की की इससे हमारी कुछ बहने नीचे गिर पड़ी जब नीचे गिरी तो पीछे की भीड़ उनके ऊपर आ गई। फिर लोग गिरते गए और लोग ऊपर चढ़ते गए।

जो सनातनियों को नुकसान पहुंचाएगा 100% सजा मिलेगी।

केरल से आए महामंडलेश्वर नारायण गिरि महराज ने कहा कि मौनी अमावस्या पर इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि सरकार, अखाड़ा समिति और विभिन्न संगठनों के तमाम अच्छे इंतजाम कम पड़ गए। साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता। यह पुलिस और सरकार का काम है, और वें इसकी जांच करेंगे। एवं पता लगाएंगे अगर किसी ने सनातन धर्म के अनुयायियों को नुकसान पहुंचाया है, तो उसे 10% सजा मिलेगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!